Site icon चेतना मंच

Noida News: नए डीएम ने संभाला चार्ज, नोएडा के लिए करेंगे ये काम

Noida News

Noida News

Noida News:  गौतमबुद्ध नगर के नए जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्राथमिकता से क्रियान्वयन कराना तथा जनसमस्याओं का निस्तारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

Noida News

कल देर शाम जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने मातहत अधिकारियों से यह बात कही। वर्ष-2011 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा इसके पूर्व भी नोएडा प्राधिकरण में करीब 1 माह तक अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

गौतमबुद्ध नगर के पूर्व वे जौनपुर तथा कौशांबी के जिला अधिकारी रह चुके हैं। वही जनपद प्रतापगढ़ तथा मथुरा में श्री वर्मा मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। मूलत: कुशीनगर के निवासी मनीष वर्मा की छवि एक पारदर्शी, कर्मठ तथा बेहतर प्रशासनिक अधिकारी की रही है। कल उन्होंने देर शाम सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट के कोषागार पहुंचकर डबल लॉक से जुड़े दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया।

इस मौके पर उनके साथ एडीएम (वित्त एवं राजस्व) वंदिता श्रीवास्तव, एडीएम (भू-अध्याप्ति) बलराम सिंह,एडीएम डा. नितिन मदान, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्रा, एसडीएम सदर अंकित कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Noida News: पिस्टल लहराकर रील बनाना पड़ गया भारी, घर पहुंची पुलिस

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version