Tuesday, 3 December 2024

माफिया अतीक अहमद की नोएडा में संपत्ति खंगालेगा नोएडा प्राधिकरण

Noida News (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश का कुख्यात माफिया अतीक अहमद पुलिस सुरक्षा में मारा जा चुका है। लेकिन अब…

माफिया अतीक अहमद की नोएडा में संपत्ति खंगालेगा नोएडा प्राधिकरण

Noida News (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश का कुख्यात माफिया अतीक अहमद पुलिस सुरक्षा में मारा जा चुका है। लेकिन अब भी उसके काले साम्राज्य के निशान बाकी हैं। कुख्यात माफिया अतीक अहमद द्वारा नोएडा में कहीं संपत्ति तो नहीं बनाई गई है इसकी अब नोएडा प्राधिकरण अब जांच करेगा।

Noida News in hindi

नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ ने दिए निर्देश

नोएडा प्राधिकरण कुख्यात माफिया अतीक अहमद तथा उसकी परिजनों की संपत्ति की तलाश करेगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह के अंदर अतीक अहमद से जुड़ी संपत्तियों का पता करके अपनी रिपोर्ट दाखिल करें। इस संपत्ति की तलाश के लिए कमिश्नरेट प्रयागराज की ओर से नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपलक अधिकारी को एक पत्र भेजा गया है। इस पर अमल करते हुए एसीईओ संजय खत्री ने प्राधिकरण के सभी विभागों को निर्देशित किया कि सात दिनों के अंदर अतीक अहमद से जुड़ी सभी प्रापॅटी की डिटेल निकाली जाए।

इस साल अप्रैल में कुख्यात माफिया अतीक अपने भाई अशरफ के साथ पुलिस सुरक्षा में मारा गया था। मारे जाने के बाद अतीक का परिवार इन बची हुई संपत्तियों को मैनेज करने के लिए परेशान है। पता चला है कि पिछले कुछ समय से परिवार नोएडा की प्रॉपर्टी बेचने की फिराक में है। अतीक के बेटों के दोस्त सौदा तय कर रहे हैं। कई रिश्तेदार भी इसमें लगे हैं।

उधर, पुलिस अवैध रूप से अर्जित करोड़ों की जमीन की तलाश में है। इस क्रम में ये पत्र नोएडा प्राधिकरण को भेजा गया है। पत्र में स्पष्ट है कि अतीक समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर 14 (आई) एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में अतीक अहमद, अशरफ अतीक की पत्नी शाइस्ता, अशरफ की पत्नी जैनम और अतीक के पुत्र अली, उमर, असद, एहजम और आबान की संपत्ति का विवरण तलाशने के लिए कहा गया है।

लैंड, ग्रुप हाउसिंग, कामर्शियल, इंडस्ट्री में तलाशी जा रही जमीन

एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि नोएडा में लैंड, ग्रुप हाउसिंग, इंडस्ट्री, कामर्शियल विभाग के अधिकारी डीजीएम, एजीएम को पत्र से अवगत करा दिया गया है। निर्देशित किया गया है कि सात दिनों में अतीक और उसके परिवार से जुड़ी संपत्ति का विवरण तलाश कर बताया जाए। विवरण मिलते ही इसकी जानकारी कमिश्नरेट प्रयागराज को दी जाएगी।

आपको बता दें अतीक और उसके गैंग आईएस-227 से जुड़े गैंग मेंबरों की अवैध तरीके से अर्जित बेनामी संपत्ति जब्त करने का सिलसिला जारी है। पुलिस, ईडी ने अब तक अतीक, अशरफ और उसके परिवार की 12 हजार करोड़ की संपत्ति को चिन्हित कर कार्रवाई की है। अतीक की ज्यादातर संपत्ति दूसरे के नामों पर रही हैं। अब परिवार के लोग चुपके से उस जमीन को बेच रुपये अर्जित करने में लगे हुए हैं। कहीं करोड़ों की इस जमीन को भी कुर्क न कर लिया जाए।

नोएडा का एक ऐसा मार्किट जहां मिलता है सबसे सस्ता सामान

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post