Friday, 29 March 2024

Noida News जनता की सहभागिता के बिना नम्बर-1 नहीं बन सकता नोएडा : इन्दु प्रकाश

अंजना भागी Noida News: नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) इंदु प्रकाश सिंह ने कहा है कि जनता की सहभागिता…

Noida News जनता की सहभागिता के बिना नम्बर-1 नहीं बन सकता नोएडा : इन्दु प्रकाश

अंजना भागी
Noida News: नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) इंदु प्रकाश सिंह ने कहा है कि जनता की सहभागिता के बिना नोएडा को स्वच्छता की रैकिंग में नम्बर-1 नहीं बनाया जा सकता है।
इंदु प्रकाश ने यह बात नोएडा के सेक्टर-6 में स्थित इंदिरा गांधी कला केद्र में आयोजित एक बैठक में कही। इस बैठक का आयोजन स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के सिलसिले में किया गया था। इस बैठक में शहर के सभी सामाजिक संगठनों खासतौर से आरडब्ल्यूए व फोनरवा के पदाधिकारियों को बुलाया गया था। दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह रही कि मात्र चंद लोग ही इस बैठक में शामिल हुए। मजेदार बात यह है कि बैठक में शामिल होने वालों में अधिकतर वे ही लोग थे जो अक्सर शहर के हर कार्यक्रम में बिना बुलाए भी पहुंच जाते हैं।

इस बैठक में प्राधिकरण की तरफ से ओएसडी इंदु प्रकाश ने कमान संभाल रखी थी। बैठक में बोलते हुए ओएसडी ने कहा कि कोई भी कार्य जनता की सहभागिता के बिना पूर्ण नहीं हो सकता है। यही बात स्वच्छता अभियान पर भी लागू होती है। यदि जनता का व्यापक स्तर पर सहयोग नहीं मिलेगा तो नोएडा कभी भी स्वच्छता की रैकिंग में नम्बर-1 नहीं बन पाएगा। जनता यानि शहर में रहने वाले सभी नागरिक सहयोग करेंगे तो इस शहर को नम्बर-1 बनने से कोई नहीं रोक पाएगा।

उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि इस बैठक में जो चेहरे दिखाई दे रहे हैं हर कार्यक्रम और हर बैठक में ये ही चेहरे हमेशा नजर आते हैं। ऐसे काम नहीं बनेगा हमें शहर के हर नागरिक का सहयोग लेना ही पड़ेगा।

इस बैठक में नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबंधक एस.पी. सिंह, अविनाश त्रिपाठी, जनस्वास्थ्य विभाग खंड-। के वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल, खण्ड-2 के वरिष्ठ प्रबंधक आर.के. शर्मा, फोनरवा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ठा. एन.पी. सिंह, सेक्टर-27 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राजीव गर्ग, सेक्टर-4 के अध्यक्ष अनिल खन्ना समेत फोनरवा तथा विभिन्न आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की सूत्रधार पारुल लोथन रहीं। सुश्री लोथन ने बड़े ही सधे हुए अंदाज में बैठक का संचालन किया।

Uttar Pradesh भाजपा विधायक ने योगी से की ‘लव जिहाद’ मामलों में कानून में संशोधन की अपील

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post