Site icon चेतना मंच

Noida news : नोएडा डायबिटिक फोरम लगायेगा मेगा हेल्थ कैंप

Noida Diabetic Forum will organize mega health camp

Noida Diabetic Forum will organize mega health camp

Noida News : नोएडा। नोएडा के निवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सेवा उपलब्ध कराने के लिए नोएडा डायबिटिक फोरम मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन करेगा। नोएडा डायबिटिक फोरम के अध्यक्ष डॉ जी.सी. वैष्णव ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि नोएडा डायबिटिक फोरम 20 नवम्बर को सेक्टर-12 के सरस्वती शिशु मंदिर में निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन कर रहा है। ये हेल्थ कैंप सुबह 9 बजे से शुरू होकर 1.00बजे तक चलेगा। निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप के आयोजन में भारत विकास परिषद, और नोएडा एंटरप्रिन्योर एसोसिएशन भी सहयोग कर रहा है।

Noida News :

उन्होंने बताया कि नोएडा डायबिटिक फोरम वर्ष 1996 में अपनी स्थापना के बाद से लगातार प्रतिमाह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता आ रहा है। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के कारण निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन में रुकावट आई थी। डॉ जी.सी. वैष्णव ने बताया कि इन हेल्थ कैंप के आयोजन में मीडिया सहयोग हमें लगातार मिलता रहा है।
फोरम के महासचिव पंकज जिंदल ने बताया कि निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप में ब्लड ग्लू को, ब्लड पेशर, लंग्सक टेस्टा पी.फ.टी, न्यूरोपेथी, बॉडी मांस इंडेक्सं, ई.सी.जी.,फाइब्रो स्कैन, एच.बी.ए.1सी, लिपीड, यूरिक एसिड, हीमोग्बिन, ऑख-कान-गला की जांच की जायेगी. नोएडा के जाने माने अस्पताल कैलाश, फेलिक्स, यर्थात, मैट्रो, सुमित्रा, प्रकाश, निओ, मानस, मदरलैंड, आई केयर,रीना केयर डाइलिसिस, इण्डो गल्फ और विनायक के 40 से ज्यादा डॉक्टर कैंप में मौजूद रहेंगे।

Advertising
Ads by Digiday

Covid – 19 : कोविड से जान गंवाने वाले के परिवार को मुआवजा देने पर विचार करे दिल्ली सरकार: उच्च न्यायालय

नोएडा डायबिटिक फोरम के चैयरमैन प्रताप मेहता और कोषाध्यक्ष मनोज गोयल ने बताया कि निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप के आयोजन लोगों और समाजिक संस्थाओं सहयोग सदा मिलता रहता है। इसमें 20 से ज्यादा दवा कंपनियां दवाओं का नि:शुल्क वितरण करेंगीं।
फोरम के चेयरमैन प्रताप मेहता ने बताया कि हेल्थ मेले के दौरान डॉक्टरों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
प्रेसवार्ता में डॉ. कौशिक, डॉ. विनोद, संजय शर्मा, प्रताप मेहता, एनआईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन, राजीव अजवानी, संतोष, विनय शर्मा उपस्थित रहे।

Exit mobile version