Site icon चेतना मंच

बड़ी ख़बर : देर रात नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से की तीन घंटे तक पूछताछ

Noida News

Noida News

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में रेव पार्टी के आयोजन और सांपों के जहर के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि एल्विश यादव को भेजे गए नोटिस के बाद एल्विश यादव नोएडा पहुंच गए थे और उनसे देर रात तीन घंटे तक पूछताछ की गई।

Noida News in Noida

मिली जानकारी के अनुसार सोममार की रात करीब दो बजे एल्विस यादव नोएडा के थाना सेक्टर 20 पहुंचा। जहां पुलिस टीम ने इस दौरान सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में कई सवाल पूछे गए। अब दोबारा एल्विश यादव से पूछताछ की जाएगी। गिरफ्तार आरोपी राहुल के रिमांड मिलने के बाद पुलिस एल्विश को उसके सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है।

आपको बता दें कि मंगलवार को नोएडा के थाना सेक्टर 20 की पुलिस द्वारा एल्विश यादव को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद एल्विश यादव देर रात गुरुग्राम से नोएडा पहुंचे। उनसे नोएडा के सेक्टर 20 थाने में तीन घंटे तक गहन पूछताछ की गई।

जैसा​ कि आपको ज्ञात है कि भाजपा सांसद मेनका गांधी के पीपल्स फॉर एनिमल (पीएफए) के सदस्य गौरव गुप्ता और सौरभ गुप्ता के स्टिंग के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने सेक्टर-49 थाना क्षेत्र से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले में वायरल ऑडियो और वीडियो के आधार पर पुलिस एल्विश यादव को भी नामजद कर जांच कर रही है।

पकड़े गए पांचों आरोपियों के कब्जे से नौ सांप बरामद हुए थे। कोर्ट के आदेश पर सभी सांपों का मेडिकल परीक्षण ​कराया गया था, जिसके बाद मंगलवार को सभी सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया। मेडिकल परीक्षण के दौरान खुलासा हुआ कि पांच सांपों की विष ग्रंथि निकाली गई थी। आरोपियों ने कोबरा का विष भी निकाल लिया था।

पीएफए के सदस्य सौरभ गुप्ता का कहना है कि सांपों का जहर निकालकर नशे आदि के लिए बिक्री का अवैध कारोबार किया धंधा किया जा रहा था। इसके बाद सांपों का आर्थिक लाभ के लिए पार्टियों में इस्तेमाल किया जा रहा था। सांप के लिए उनकी विष ग्रंथियों को निकालना उनका पाचन एंजाइम छीनना है। यह एक तरह से सभी लार ग्रंथियों को निकालने के समान है। इससे सांपों का पाचन तंत्र खराब हो जाता है।

एल्विश यादव की घेराबंदी, पांचों आरोपियों की रिमांड पर कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version