Site icon चेतना मंच

Noida News: नोएडा पुलिस ने रईसजादे स्टंटबाजों पर लगाईं लगाम, वसूला लाखों का जुर्माना

Noida News

Noida News

Noida News:  गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस ने पिछले साढ़े चार माह में सड़क पर अपनी व दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले 64 स्टंटबाजों पर कार्यवाही करते हुए कुल 11 लाख 67 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला है। बताया जाता है कि सड़क पर स्टंट करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कदम उठा रही है।

Noida News

आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों को स्टंट का मैदान समझ कर रईसजादों द्वारा खुलेआम स्टंट किए जाते हैं। इससे वह न केवल अपनी बल्कि सड़क पर चलने वाले राहगीरों की जान भी जोखिम में डालते हैं। इस तरह के वाहन चालकों पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा 1 जनवरी 2023 से अब तक सड़क पर अपना व दूसरों का जीवन संकट में डाल कर “स्टंट” करने वाले 64 लोगों के विरुद्ध कुल 11,67,500 का चालान कर कार्यवाही की गई।

आपको यह भी बता दें कि कुछ दिन पहले गौतमबुद्धनगर की यातायात पुलिस ने सड़क पर स्टंट करने वालों के लिए हिदायत जारी थी। कहा था कि सड़क पर स्टंट करने वालों को न केवल जेल भेजा जाएगा, बल्कि उनका ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण भी निरस्त किए जाएंगे।

Greater Noida : दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ भस्म

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा से कार चोरी कर सस्ते दामों में बेचते थे आरोपी, पुलिस ने दबोचा

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version