Sunday, 22 June 2025

एनएस क्रिकेट एकेडमी ने पुश क्रिकेट एकेडमी को 21 रनों से हराया

 नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा स्टेडियम में चल रहे 23वें कैप्टन शशिकांत मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज एनएस क्रिकेट एकेडमी तथा…

एनएस क्रिकेट एकेडमी ने पुश क्रिकेट एकेडमी को 21 रनों से हराया

 नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा स्टेडियम में चल रहे 23वें कैप्टन शशिकांत मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज एनएस क्रिकेट एकेडमी तथा पुश क्रिकेट एकेडमी के मध्य मैच खेला गया। जिसमें एनएस एकेडमी ने पुश क्रिकेट एकेडमी को 21 रनों से पराजित कर दिया। एनएस क्रिकेट एकेडमी के प्रतीक रमन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने शानदार धुंआधार बैटिंग करते हुए 24 गेंदों में 44 रन बनाए। प्रतीक रमन के शानदार खेल की वजह से ही उसकी टीम एनएस क्रिकेट एकेडमी ने विजय प्राप्‍त किया।

पुश एकेडमी को फील्डिंग करने का निर्णय पड़ा भारी

पुश एकेडमी ने टॉस जीतने के बाद फील्डिंग करने का निर्णय लिया। एनएस एकेडमी के खिलाडि़यों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। उसके एक खिलाड़ी प्रतीक रमन ने बेहतरीन बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए मात्र 24 गेंदों पर 44 रन बनाए। उन्‍हें मैच समाप्‍त होने पर मैन ऑफ द मैच भी घोषित किया गया। इस मैच में एनएस एकेडमी ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाये। उसके बाद पुश एकेडमी ने खेलना शुरू किया और पुश क्रिकेट एकेडमी 7 विकेट खोकर 116 रनों में ही सिमट गया।

जीत के नायक बने प्रतीक रमन

भले ही पुश एकेडमी को टॉस जीतने के बाद फील्डिंग लेना भारी पड़ा हो और वह मैच हार गई। लेकिन सच्‍चाई यह है कि विजय तो उसी का दामन थामती है जिसके खिलाड़ी में दम होता है। और यह कमाल कर दिखाया एनएस एकेडमी के स्‍टार खिलाड़ी प्रतीक रमन ने, जिन्‍होंने मात्र 24 गेंदों में 44 रन बनाकर टीम को विजय दिला दी। और खुद के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता।

पितृ पक्ष में न करें इन पांच सब्जियों का सेवन, नाराज हो जाएंगे पितृ

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post