Site icon चेतना मंच

Noida News : वकील को भी ठग लिया, नेपाल में दाख़िला दिलाने के नाम पर ठगे एक करोड़ रुपये

Noida News

Noida News

Noida News : अधिवक्ता की बेटी को नेपाल के एक कालेज में दाखिला दिलाने के नाम पर एक करोड़ की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में गाजियाबाद के निवासी वकील ने नोएडा के थाना सेक्टर 58 में कंपनी के मालिक व कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

आपको बता दें कि गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी हरीश कुमार शर्मा पेश से अधिवक्ता है। उन्होंने दर्ज कराई एफआइआर में बताया कि उनकी बेटी डा. संस्कृति शर्मा ने वर्ष 2021 में पीजी नीट का पेपर दिया था, जिसमें वह सफल नहीं हो पाई थी। इसकी जानकारी सेक्टर-62 स्थित ग्लोबल ड्रीम एजुकेशन नामक कंपनी के डायरेक्टर विवेकमणि को हुई।

Noida News in hindi

थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि सितंबर 2021 में उक्त कंपनी से एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम कमल सिंह बिष्ट बताया। कंपनी के ऑफिस पहुंचने पर कंपनी के मालिक/डायरेक्टर विवेकमणि त्रिपाठी से बात हुई। उन्होंने कहा कि वह उनकी बेटी का दाखिला आइओएम महाराजगंज त्रिभुवन यूनिवर्सिटी नेपाल में पीजी में इमविलजी (धर्म रोग विशेषज्ञ) में करा देंगे। उन्होंने बताया कि यह दाखिला मैनेजमेंट कोटा से कराएंगे।

दाखिला कराने और तीन वर्ष की फीस का खर्च डेढ़ करोड़ रुपये होगा। 75 लाख दाखिले से पहले और 75 लाख दाखिले के बाद देने होंगे। पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि उन्होंने विभिन्न चरणों में 79 लाख 55 हजार रुपये विभिन्न बैंक खातों में और 37 लाख रुपये नकद विवेकमणि त्रिपाठी को दिए। अधिवक्ता ने बताया कि इसके लिए बेटी ने वसुंधरा सेक्टर-11 में अपना फ्लैट भी बेच दिया, लेकिन दाखिले के नाम पर आज तक धोखा दिया।

नेपाल में बुलाकर झूठा आश्वासन दिया गया। जांच करने पर पता चला कि आरोपियों ने महाविद्यालय में डा. संस्कृति शर्मा का दाखिला कराया ही नहीं। दिए गए रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने 14 लाख रुपये वापस कर दिए, लेकिन एक करोड़ 2 लाख 55 हजार रुपये आज तक वापस नहीं किए गए। आरोपियों ने कार्यालय भी बदल दिया।

डीसीपी हरीश चंद्र का कहना है कि शिकायत के आधार पर विवेकमणि त्रिपाठी और कमल सिंह बिष्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इन लोगों के खिलाफ थाने में धारा 420, 467, 468, 471 व 406 के तहत ​मुकदमा दर्ज किया गया है। Noida News

ग्रेटर नोएडा के महागुन माइवुड्स बिल्डर के खिलाफ फूटा नागरिकों का आक्रोश, भागने नहीं देंगे AOA थोपकर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version