Noida News : 27 नवंबर, सोमवार को यानि आज सिख धर्म के प्रथम गुरू, गुरू नानकदेव की जयंती यानि प्रकाश पर्व नोएडा और ग्रेटर नोएडा में धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के तमाम गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार सजाए गए हैं। सुबह से ही लोगों का गुरुद्वारों एवं आयोजन स्थलों पर पहुंचना शुरु हो गया है। इस अवसर पर अन्य कई तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।
Noida News in hindi
आपको बता दें कि हर साल कार्तिक माह की पूर्णिमा को गुरु नानकदेव जी की जयंती मनाई जाती है। यह प्रकाश पर्व सिख समुदाय द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। नोएडा के सेक्टर-18 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, सेक्टर-12 स्थित श्री गुरु हरिकिशन साहिब, सेक्टर-37 स्थित और सेक्टर-136 स्थित गुरुद्वारा साहिब समेत शहर के तमाम गुरुद्वारों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा।
इस अवसर पर गुरूद्वारों को विशेष रुप से सजाया गया है। रंग बिरंगी रोशनी से गुरूद्वारे जमगम हो रहे हैं। सोमवार की सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं का गुरूद्वारों में पहुंचना शुरू हो गया था। सुबह से ही गुरूद्वारों में कीर्तन दरबार सजाए गए हैं। रागी जत्थों द्वारा गुरु नानकदेव की महिमा का गुणगान किया जा रहा है। शबद कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल किया जा रहा है। इस दौरान सिख श्रद्धालुओं द्वारा चाय, कॉफी, बिस्कुट, पकोड़े, समोसे एवं फलों का वितरण भी किया जा रहा है।
निकाला गया नगर कीर्तन
इससे पूर्व रविवार को नोएडा के सेक्टर-136 स्थित गुरुद्वारा साहिब सोलिटेरियन टावर से शहाना नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन सुबह 10 बजे गुरुद्वारे से शुरू हुआ और विभिन्न सेक्टर-सोसाइटियों की फेरी करते हुए दोपहर तीन बजे एडेको क्रॉसिंग सेक्टर -93 पर पहुंचा। नगर कीर्तन में पंजाब से आए मिलिट्री बैंड और गतका टीम आकर्षण का केंद्र रही। जगह-जगह नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। पंजाबी समाज की ओर से लगाए गए पंडाल में नगर कीर्तन का स्वागत किया गया।
नोएडा पंजाबी सभा की ओर से नोएडा के सेक्टर-93 में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। सेक्टर- 44 कम्युनिटी सेंटर में सभी के सहयोग से रविवार को आयोजित कार्यक्रम में डॉ. अलंकार सिंह रागी पटियाला वाले ने रागों पर आधारित शब्द बानी सुनाई। जिसे सुन सब आनंदमय हो गए। इसके बाद संगत ने मिलकर लंगर प्रसाद ग्रहण किया।
शादी पार्टियों में अवैध रुप से परोसी जा रही थी शराब, पांच गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।