Thursday, 25 April 2024

Noida News : ‘गांव की समस्या, गांव में समाधान’ चौपाल कल से

Noida News:  कल (शुक्रवार) से ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने तथा उनका तत्काल समाधान करने के लिए गांवों में चौपाल…

Noida News : ‘गांव की समस्या, गांव में समाधान’ चौपाल कल से

Noida News:  कल (शुक्रवार) से ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने तथा उनका तत्काल समाधान करने के लिए गांवों में चौपाल लगाई जाएगी। इस चौपाल में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री का बधाई संदेश भी पढक़र सुनाया जाएगा। इस चौपाल का नाम होगा ‘गांव की समस्या, गांव में समाधान’। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी सीडीओ तेज प्रताप मिश्रा ने दी है।

Noida News

उन्होंने बताया कि आगामी 3 फरवरी को विकासखंड बिसरख की ग्राम पंचायत दरियाई, इस्लामाबाद कल्दा, विकासखंड दादरी की ग्राम पंचायत जारचा, नूरपुर तथा विकासखंड जेवर की ग्राम पंचायत रामपुर बांगर, डुढेरा तथा आगामी 10 फरवरी को विकासखंड बिसरख की ग्राम पंचायत चौना, ऊंचा अमीरपुर, विकासखंड दादरी की ग्राम पंचायत गिर्राजपुर खंडेरा, कोट, विकासखंड जेवर की ग्राम पंचायत मेवला गोपालगढ़ कानीगढ़ी।

इसी प्रकार आगामी 17 फरवरी को विकासखंड बिसरख की ग्राम पंचायत महावड़, बंबावड़, विकासखंड दादरी की ग्राम पंचायत खटाना धीरखेड़ा, उपरालसी, विकासखंड जेवर के ग्राम पंचायत चांचली, भवोकरा तथा आगामी 24 फरवरी को विकासखंड बिसरख की ग्राम पंचायत शादीपुर छिडौली, आकिलपुर जागीर, विकासखंड दादरी की ग्राम पंचायत भोगपुर, कैमराला चक्रसैनपुर तथा विकासखंड जेवर की ग्राम पंचायत मकनपुर खादर, बांजरपुर में ग्राम चौपालों का आयोजन किया जाएगा।

Greater Noida : आई बिजनेस इंस्टीटयूट में यादगार बनी शाम

Noida News : नया एनिमल शेल्टर बनाएगा प्राधिकरण

Noida News : मुफ्त के स्मार्ट कार्ड बांटकर 8 लाख की कमाई

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post