Noida News : नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गुंडे माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से अर्जित करोड़ों रुपये की संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए हैं। पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने दोनों आरोपियों की चिन्हित संपत्ति को कुर्क कर लिया है।
Noida News in hindi
पुलिस कमिश्नर के मीडिया सेल प्रभारी ने बताया कि विजय किशन जायसवाल उर्फ कृष्ण कुमार पुत्र सरदार सिंह व रश्मि जायसवाल पत्नी विजय किशन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। इस मामले में थाना सेक्टर 63 द्वारा चलानी रिपोर्ट दी गई। पुलिस आयुक्त न्यायालय ने 14 (1) गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के तहत विजय किशन के नोएडा सेक्टर 143 स्थित भूखंड संख्या को कुर्क करने के निर्देश दिए। इस भूखंड की कीमत करीब डेढ करोड रुपये है। इसके अलावा आरोपी की 15 लख रुपये मूल्य की टाटा हेक्सा कार तथा 16 लाख रुपये की मूल्य की एक अन्य कार को भी कुर्क किया है।
आरोपी विजयकिशन जायसवाल की पत्नी के नाम दर्ज संपत्ति को भी कुर्क किया गया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि बुलंदशहर निवासी राहुल पुत्र राधा चरण के खिलाफ समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत थाना सेक्टर 39 द्वारा चलानी रिपोर्ट दी गई थी। पुलिस आयुक्त न्यायालय द्वारा आरोपी राहुल की संपत्ति को कुर्क करने के निर्देश दिए गए निर्देशों के तहत कमिश्नर पुलिस ने राहुल की मोटरसाइकिल होंडा कीमत करीब 90000 रुपये को कुर्क कर लिया है। कमिश्नेट पुलिस द्वारा 1 करोड़ 81 लाख 90 हजार रुपये की कुल संपत्ति को कुर्क किया गया है।
बता दे कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लगातार गुंडे माफियाओं बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत चल अचल संपत्ति को कुर्क किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। कमिश्नरेट पुलिस की कार्रवाई से गुंडे माफिया में बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है।
नोएडा में 8 अक्टूबर को होगा बड़ा कार्यक्रम, जुटेंगे 25 हजार बजरंगी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
Advertisement