Site icon चेतना मंच

राहुल ने खोले रेव पार्टी के कई गहरे राज, कैसे फंसा एल्विश यादव

Noida News

Noida News

Noida News : उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी नोएडा में आयोजित रेव पार्टी और सांपों का जहर सप्लाई मामले में पकड़े गए राहुल की रिमांड पुलिस को मिल गई है। पुलिस ने राहुल को रिमांड पर लेते ही पूछताछ शुरू कर दी। जिसके बाद राहुल ने रेव पार्टी से जुड़े कई गहरे राज खोल हैं। इसके साथ ही पुलिस द्वारा बरामद की गई ‘लाल डॉयरी’ का पुलिस गहराई से अध्ययन कर रही है। राहुल आज दोपहर 12 बजे तक पुलिस की रिमांड में रहेगा।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि पुलिस ने रेव पार्टी और सांपों का जहर सप्लाई करने के केस में अदालत में राहुल समेत पांचों आरोपियों की​ फिर से रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दाखिल की थी। जिस पर नोएडा कोर्ट ने गुरुवार की दोपहर से शुक्रवार की दोपहर तक (24 घंटों के लिए) रिमांड दी थी। इस दौरान पुलिस एल्विश और राहुल का आमना सामना कराने का प्रयास कर रही है।

नोएडा कमिश्नरेट पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में राहुल की 24 घंटे की रिमांड मिली है। राहुल के जरिये इस केस से जुड़े कई अहम सबूत हाथ लग सकते हैं। वहीं, दावा किया जा रहा है राहुल के घर से बरामद लाल डायरी को लेकर भी राहुल से पूछताछ की जा सकती है। इस केस में लाल डायरी ही कई राज पर से पर्दा उठा सकती है। इसके अलावा चर्चा है कि एल्विश और राहुल का आमना सामना इस दौरान कराया जा सकता है।

राहुल ने खोला एल्विश का राज

इस केस में पकड़ा गया राहुल रेव पार्टी के आयोजन के लिए एक एजेंट के तौर पर काम करता है। वह रेव पार्टी के आयोजन से लेकर विदेशी युवतियों को बुलाने तक के तमाम इंतजाम कराता है। भाजपा सांसद मेनका गांधी के एनजीओ पीएफए के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने पुलिस को बताया कि एल्विश यादव नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउसों में अन्य यूट्यूबर सदस्यों के साथ मिलकर स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ पूर्व में भी वीडियो शूट कराते हैं। यही नहीं गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को आयोजित कराते हैं।

राहुल सिर्फ एल्विश और फाजिलपुरिया नहीं, बल्कि कई और लोगों के लिए भी एनसीआर में पार्टी में सांप और वेनम लेकर जाता था। उनके नाम तो नहीं लेकिन उनके मध्यस्थ के नाम इसमें शामिल है। केस में अब मीडिएटर के जरिए ही पुलिस उन लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, जिनके लिए राहुल सांप और वेनम लेकर जाता था।

आज का समाचार 17 नवंबर 2023 : युवाओं के लिए खुशखबरी, लेखपाल की करामात

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version