Site icon चेतना मंच

सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने रमेश बिधूडी को बताया पशु समान, वीडियो हुआ वायरल

Noida News

Noida News

सार

Noida News : भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूडी का प्रकरण शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने इस प्रकरण को एक नई हवा दे दी है। श्री भाटी ने रमेश बिधूडी को पशु समान बताया है। एक्स पर अपलोड किए गए जिस वीडियो में सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने यह टिप्पणी की है, वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विस्तार
Noida News : समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता व प्रखर किसान नेता राजकुमार भाटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में श्री भाटी, भाजपा नेता व दिल्ली से सांसद रमेश बिधूडी को पशु समान बताते हुए सुने जा सकते हैं। वें कह रहे हैं कि ”रमेश बिधूडी हम शर्मिंदा हैं कि आपके जैसा व्यक्ति भी हमारे समाज में है।” 40 सैकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Noida News in hindi

वीडियो पर बहस

रमेश बिधूडी के ऊपर सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी की टिप्पणी से सोशल मीडिया पर खूब बहस हो रही है। सोशल मीडिया पर एक बड़ा वर्ग राजकुमार भाटी का समर्थन करता हुआ नजर आ रहा है। आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि कुछ इस मुद्दे पर भाजपा नेता रमेश बिधूडी का भी समर्थन करते नजर आ रहे हैं। खासतौर से गुर्जर समाज के कुछ लोग सपा प्रवक्ता राजकुमार को भी कटघरे में खड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं।

राजकुमार भाटी ने दिया नया बयान

रमेश बिधूडी के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर छिड़ी हुई बहस के बीच राजकुमार भाटी का एक नया बयान सामने आया है। राजकुमार भाटी ने सोशल प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि बिधूडी प्रकरण में समाज के कुछ युवा मुझसे नाराज हैं। बंधुओं जब समाजहित की बात आएगी तो मुझे सबसे आगे खड़ा पाओगे। किंतु किसी अपराध का समर्थन करके समाज का अहित ही होता है। विकास दुबे, मोनू मानेसर, ब्रृजभूषण शरण सिंह और रमेश बिधूडी जैसे लोगों के पीछे खड़ा समाज कभी आगे नहीं जा सकता। Noida News

नोएडा के डूब क्षेत्र में धडल्ले से चल रहा है भूमाफिया का खेल, भाजपा के नेता भी शामिल

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version