Wednesday, 19 March 2025

Noida News : प्राधिकरण के निर्माणाधीन भवन की जांच करेगा IIT दिल्ली के वैज्ञानिक

Noida News (चेतना मंच)। डीएससी रोड पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड और सेक्टर-96 में बन रहे नोएडा प्राधिकरण के…

Noida News : प्राधिकरण के निर्माणाधीन भवन की जांच करेगा IIT दिल्ली के वैज्ञानिक

Noida News (चेतना मंच)। डीएससी रोड पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड और सेक्टर-96 में बन रहे नोएडा प्राधिकरण के नए दफ्तर का काम बंद पड़ा है। इन दोनों परियोजनाओं का नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने निरीक्षण किया। एलिवेटेड रोड की लागत को लेकर गुरुवार को मीटिंग होगी। इसके अलावा प्राधिकरण की इमारत की गुणवत्ता की जांच आईआईटी दिल्ली से कराई जाएगी।

Noida News in hindi

भंगेल एलिवेटेड रोड का काम लागत की वजह से बंद पड़ा है। निर्माण कंपनी सेतु निगम ने डिजाइन में बदलाव और निर्माण सामग्री के महंगा होने का तक देते हुए इसकी लागत 150 करोड़ रुपये बढ़ा दी है। इसको मंजूरी के लिए करीब 10 महीने पहले नोएडा प्राधिकरण के पास भेजा गया था लेकिन प्राधिकरण ने मंजूरी देने से इंकार कर दिया। अब पिछले करीब एक महीने से इसका पूरी तरह से काम बंद पड़ा है।

बुधवार को एलिवेटेड रोड पर जाकर काम की स्थिति सीईओ ने देखी। अधिकारियों से अब तक हुए काम और बचे काम की जानकारी ली। सीईओ ने निर्देश दिया कि गुरुवार को पीडब्लूडी, दो कंसल्टेंट और एनएचएआई के अधिकारियों को बुलाया गया है। इसमें सेतु निगम की ओर से बताई गई अतिरिक्त लागत को लेकर बातचीत की जाएगी। लागत का आंकलन करने के लिए कमेटी का गठन किया जाएगी।

Read More – Greater Noida : आधी रात को सड़कों पर उतरी नोएडा पुलिस, खंगाले गए होटल

इसके बाद सीईओ ने सेक्टर-96 में बन रहे नोएडा प्राधिकरण के नए दफ्तर के काम का जायजा लिया। इस परियोजना का भी काम बंद पड़ा है। सिर्फ खानापूर्ति के लिए बाहरी हिस्से में काम चल रहा है। इस परियोजना के कंसल्टेंट डिजाइन एसोसिएट्स ने प्राइवेट कंपनी के माध्यम से इसकी जांच कराई थी। कंपनी ने इस इमारत की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था। इस पर सीईओ ने कहा कि आईआईटी दिल्ली से जांच करवाकर रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी।

तीन अफसरों पर गाज

सेक्टर-22 में एक जगह सीवर का पानी नाले में डाले जाने की शिकायत सीईओ को मिली। सीईओ ने बताया कि इस प्रकरण में प्राधिकरण की लापरवाही सामने आई है। इस मामले में अवर अभियंता की एक महीने की सेलरी काटने के निर्देश दिए गए हैं जबकि वरिष्ठ प्रबंधक व सहायक प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। Noida News

Noida News : गर्लफ्रेंड से नोंक-झोंक के बाद युवक ने होटल में कर दिया बड़ा कांड

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post