Wednesday, 19 March 2025

बड़ी खबर : नोएडा के किसान परिवार पर मेहरबान हुई प्रकृति, जमीन से निकला चमकता हुआ हीरा

Noida News : कहते हैं कि ”भगवान जब भी देता है तो छप्पर फाड़कर देता है।” नोएडा में एक किसान…

बड़ी खबर : नोएडा के किसान परिवार पर मेहरबान हुई प्रकृति, जमीन से निकला चमकता हुआ हीरा

Noida News : कहते हैं कि ”भगवान जब भी देता है तो छप्पर फाड़कर देता है।” नोएडा में एक किसान परिवार को भगवान ने मालामाल कर दिया है किंतु छप्पर फाड़कर नहीं ब​ल्कि जमीन फाड़कर दिया है। नोएडा के एक गांव में रहने वाले किसान परिवार की खदान से कल तीसरा हीरा निकला है। इस हीरे की कीमत 50 से 60 लाख रुपये बताई जा रही है।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि नोएडा में बरौला नाम का एक पौराणिक गांव है। इसी गांव के स्व. मुखिया बुद्धि सिंह चौहान के पुत्र राणा प्रताप सिंह चौहान के परिवार को भगवान ने जमीन फाड़कर बड़ी सौगात दी है। राणा प्रताप सिंह चौहान की पत्नी श्रीमती मीना देवी के नाम पर लीज पर ली गई खदान से 8 कैरेट का हीरा निकला है। इस हीरे की कीमत 50 से 60 लाख रुपये बताई जा रही है। इस परिवार को खदान से निकलने वाला यह तीसरा हीरा है।

हुई भगवान श्रीकृष्ण की कृपा

नोएडा के बरौला गांव के मूल निवासी राणा प्रताप सिंह चौहान इन दिनों नोएडा के ही सेक्टर 48 में रहते हैं। उन्होंने अपने नाम से तथा अपनी धर्मपत्नी श्रीमती मीना देवी के नाम से मध्य प्रदेश में अलग अलग खदान सरकार से लीज पर ले रखी है। बुधवार की सुबह खुदाई के दौरान श्रीमती मीना देवी के नाम वाली खदान से एक हीरा निकला है। इस हीरे का वजन 8 कैरेट है। राणा प्रताप सिंह ने चेतना मंच को बताया कि वें मथुरा में 84 कोस की परिक्रमा लगा रहे थे। तभी उनकी खदान के मैनेजर गौतम मिस्त्री का फोन आया। उन्होंने फोन पर बताया कि मीना देवी की खदान से 8.1 कैरेट का हीरा निकला है। राणा प्रताप सिंह कहते हैं कि यह सब भगवान श्रीकृष्ण की अपार कृपा का फल है।

Read More – जनता की शिकायतें निपटाने के मामले में नंबर 1 बनी नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, प्रदेशभर में रही अव्वल Noida News

तीसरी बार निकला हीरा

नोएडा के बरौला गांव निवासी राणा प्रताप सिंह ने चेतना मंच को बताया कि उनकी खदान से वर्ष 2021 में 4.5 का हीरा तथा वर्ष 2022 में बहुत बड़ा 9.64 कैरेट का हीरा तथा अब 2023 में 8.01 कैरेट का हीरा निकला है। उनकी खदान मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित जरवारपुर गांव में है। यह खदान मध्य प्रदेश सरकार से लीज पर ली गई है। उन्होंने बताया कि यह खदान 25×25 फीट की है।

होगी हीरे की नीलामी

खदान अधिनियम व नियम के मुताबिक खदान से निकले हीरे को मध्य प्रदेश सरकार के खदान विभाग के पास जमा कर दिया गया है। अब इस हीरे की नीलामी की जाएगी। नीलामी से मिलने वाले धन का 12.5 प्रतिशत सरकारी खजाने में जमा किया जाएगा। बाकी का धन खदान मालिक (लीज होल्डर) यानि श्रीमती मीना देवी को मिलेगा। जो हीरा निकला है उसकी बाजार में कीमत 50 से 60 लाख रुपये के बीच आंकी जा रही है। Noida News

Noida News : समय रहते हो जाएं सावधान, चारों तरफ मंडरा रहे हैं साइबर ठग

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post