Site icon चेतना मंच

Noida News : समाजसेवी ने गरीब को दिया रिक्शा

Social worker gave rickshaw to the poor

Social worker gave rickshaw to the poor

Noida News : नोएडा । जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने वाले श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास,श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा  के मुख्य न्यासी व समाजसेवी डॉ राजन कुमार ने एक और जरूरतमंद की मदद कर उसे आर्थिक रूप से सबल बनाने का सार्थक प्रयास किया है।

Noida News :

समाजसेवी डॉ. राजन श्रीवास्तव ने बताया कि किसी व्यक्ति ने उन्हें जानकारी दी कि बिशनपुरा में रहने वाले भुटता टंटी नामक व्यक्ति का रिक्शा गत दिनों चोरी हो गया। इस कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। वह अपने परिजनों को  पिछले 2 दिनों से भोजन तक उपलब्ध नहीं करा पा रहा था। यह जानकारी मिलने पर उन्होंने भुटता टंटी की मदद करने का निर्णय लिया। उसके हालात को देखते हुए उनके द्वारा उसे तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। राजन श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी भविष्य को देखते हुए संस्था ने एक ही दिन में साइकिल रिक्शा तैयार कराया और भुटता टंटी को जीवन यापन के लिए निशुल्क रिक्शा भेंट किया।

भुटता ने जीवन यापन का सहारा मिलने पर श्री नारायण चित्रगुप्त सभा एवं समाजसेवी राजन श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version