Saturday, 2 December 2023

Noida News : नोएडा को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने के लिए बनाई रणनीति

Noida News : नोएडा । स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में नंबर आने के लिए प्राधिकरण ने फिर मैराथन प्रयास तेज कर…

Noida News : नोएडा को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने के लिए बनाई रणनीति

Noida News : नोएडा । स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में नंबर आने के लिए प्राधिकरण ने फिर मैराथन प्रयास तेज कर दिये हैं। शीर्ष अफसरों ने बैठक कर इसके लिए कार्ययोजना तैयार की तथा सभी विभागों के कार्य बांटकर जिम्मेदारी भी सौंप दी।
इसके लिए एक बैठक सेक्टर-6 इंदिरा गांधी कलाकेंद्र में आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों ने विभागों को निर्देशित किया और बताया कि किस तरह से हम पहली रैंकिंग हासिल कर सकते है। बैठक अपर  मुख्य कार्यपालक अधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। डीजीएम हेल्थ एसपी सिंह ने बताया कि पिछली बार जो भी गैप रहा गया था उसका विश्लेषण किया गया। साथ ही ये तय किया गया कि जहां भी कमी रह गई उसको दूर किया जाएगा।

Noida News :

बैठक में  विभागों को उनके कार्यों के अनुरूप जिम्मेदारी तय की गई। सिविल विभाग, नोएडा क्षेत्र में कहीं भी शौचालयों एवं रोड के डिवाडर पर टूट-फूट होती है तो उस समस्या का तुरंत समाधान किया जाए। उद्यान विभाग, नोएडा क्षेत्र में जहां कहीं भी गमलों की आवश्यकता हो उसकी तुरंत आपूर्ति की जाए। विद्युत एवं यांत्रिका विभाग, नोएडा क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट से संबंधित समस्या एवं शौचालयों में बिजली आपूर्ति की समस्या का समाधान किया जाए। जल एवं सीवर विभाग, शौचालयों में जलापूर्ति एवं सीवर संबंधित समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। वर्क सर्किल एवं जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि नोएडा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाए रखे।
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सभी विभागों से अपील की कि अपने-अपने स्तर पर नोएडा को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नं 1 बनाया जाए।
इस मौके पर एसीईओ के अलावा उप महाप्रबंधक (जनस्वास्थ्य) एस.पी. सिंह, उप महाप्रबंधक (जल एवं सीवर) आर.पी. सिंह, उप महाप्रबंधक (सिविल) श्रीपाल भाटी, ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, ओएसडी अविनाश त्रिपाठी, वरिष्ठ प्रबंधक (जन स्वास्थ्य-1) विजय रावल, वरिष्ठ प्रबंधक (जनस्वास्थ्य-2) आर.के. शर्मा तथा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

Related Post