Site icon चेतना मंच

Noida News : नोएडा में चारों तरफ फैले हैं ठगों के तार, दुबई में बैठे हैं आका

Noida News Live

Noida News Live

Noida News : नोएडा साइबर फ्रॉड करने वालों के लिए एक सॉफ्ट टारगेट बनाता जा रहा है। नोएडा शहर में ठगी के शिकार लोग तो हैं ही, ठगी करने वाले ये साइबर अपराधी भी जगह-जगह मिल जाते हैं। कुल मिलाकर नोएडा में चारों तरफ ठगों के तार फैल चुके हैं। अपने चेहरे के ऊपर शराफत का नकाब ओढ़कर रखने वाले ये ठग नोएडा में कब, कहां, किस गली में या किस मोहल्ले में अपनी गहरी पैठ बनाए बैठे हैं, यह पता लगाना मुश्किल हो गया है। इनमें से कई का धंधा तो विदेश में बैठे आकाओं के इशारे पर चलता है।

बता दें कि कुछ समय पहले तक नोएडा में ऑनलाइन और साइबर ठगी के कम ही मामले सामने आते थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से नोएडा इस मामले में बदनामी की चादर ओढ़ता नजर आ रहा है। बात चाहे नाइजीरियाई गिरोह की हो, या दुबई में बैठकर नोएडा के लोगों को लूटने की, इन दिनों नोएडा के लोगों को ऐसे ठगों की चौतरफा मार झेलनी पड़ रही है।

ऐसे ऑनलाइन या साइबर ठगों से आपको सतर्क करने के लिए हम नीचे जो जानकारी दे रहे हैं, उन्हें ध्यान से पढ़ें, ताकि आप इनका शिकार न बनने पाएं:

Noida News in Hindi

बैंक के नाम पर ऐसे होती है ठगी

Noida News : एक दिन कविता (काल्पनिक नाम) के पास फोन कॉल आती है और दूसरी तरफ से रमेश (काल्पनिक नाम) बताता है कि मैं ABC बैंक का मैनेजर बोल रहा हूं। आपने बैंक में अपनी केवाईसी (KYC) डिटेल जमा नहीं की है, इसलिए आपका अकाउंट बंद हो जाएगा। आपका डेबिट कार्ड (Debit Card) भी काम नहीं करेगा।

यह सुनकर कविता परेशान हो जाती है और पूछती है कि उसे क्या करना चाहिए। इसपर रमेश उसे कहता है कि वह फोन पर ही KYC की प्रक्रिया पूरी कर देगा। फिर वह कविता से उसके डेबिट कार्ड का नंबर, उसकी एक्सपायरी डेट (Expiry Date) और CVV नंबर (कार्ड के पीछे छोटे अक्षरों में लिखे तीन अंक) पूछता है।

इसके बाद वह कविता के डेबिट कार्ड की डिटेल्स का उपयोग करके उसके कार्ड को ब्लॉक करता है और कार्ड को दोबारा चालू करने के लिए कविता के मोबाइल पर आने वाला ओटीपी (OTP) मांगता है। कविता जैसे ही यह ओटीपी देती है, उसका बैंक अकाउंट रमेश नामक उस ठग के काबू में चला जाता है। फिर वह कविता के बैंक को खाली कर देता है।

ऑनलाइन सर्च के माध्यम से ठगी

Noida News : मान लें कि आपने कोई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की है या बैंक संबंधी आपका कोई मामला गड़बड़ा गया है और आप उसके समाधान के लिए इंटरनेट पर खोज साइटों के माध्यम से बैंक के कस्टमर केयर का नंबर खोजते हैं, तो आप ऐसे ठगों के लिए एक आसान शिकार हैं। ऐसे ठग इंटरनेट पर अलग-अलग बैंकों और कंपनियों के कस्टमर केयर के रूप में अपने नंबर डालकर रखते हैं। ये ठग इतने शातिर होते हैं कि इनके द्वारा डाले गए नंबर बिलकुल असली कस्टमर केयर के नंबर दिखते हैं।

ऐसे में आप स्वयं भी इन नंबरों पर कॉल करके इनके चंगुल में फंस सकते हैं या फिर ये ठग आपके ब्राउजर को ट्रैक करके खुद आपसे संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद वे आपसे फोन पर बात करते हुए आपसे अपने फोन पर एनी डेस्क या रस्ट डेस्क जैसे ऐप डाऊनलोड करवाते हैं।

जब आप ऐसे ऐप डाऊनलोड और इंस्टाल कर लेते हैं, तो वे आपसे इसकी ओटीपी मांगते हैं और फिर, आपका फोन और आपका बैंक अकाउंट उस साइबर ठग के नियंत्रण में चला जाता है। आपके सामने ही आपका पूरा बैंक खाता भी खाली हो जाता है।

लॉटरी के नाम पर ठगी

Noida News : इन सबके साथ ही साइबर ठग लॉटरी के नाम पर भी ठगी करते रहे हैं। वे आपके पास कॉल करके बताते हैं कि आपकी बड़ी लॉटरी लगी है। पैसा पाने के लालच में आप खुद ही उनके जाल में फंसते चले जाते हैं। फिर वे कहते हैं कि लॉटरी पाने के लिए आपको टैक्स और अन्य नियमों के तहत कुछ पैसे जमा करवाने होंगे।

ऐसे ठग क्यूआर कोड (QR Code) या बैंक खाते के माध्यम से आपके पैसे हड़प कर जाते हैं और बाद में आपका फोन उठाना भी बंद कर देते हैं। जबतक आपको ठगे जाने का अहसास होता है, तबतक ये साइबर ठग आपकी और पुलिस की पहुंच से दूर उड़नछू हो जाते हैं।

मोटी कमाई के लिए निवेश के नाम पर ठगी

Noida News : नोएडा साइबर क्राइम थाना पुलिस ने बुधवार को ही एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो मोटी कमाई के लिए निवेश के नाम लोगों को अपने जाल में फंसाता था। इस गिरोह के चंगुल में सीपीडब्ल्यूडी (CPWD) जैसे विभाग के सेवानिवृत्त महानिदेशक तक फंसकर 2.54 करोड़ रुपए गंवा चुके हैं। इस गिरोह के सरगना दुबई में बैठकर नोएडा में अपना धंधा संचालित करते थे।

यह गिरोह हाई प्रोफाइल के लोगों को अपना शिकार बनाता था। गिरोह के लोग इंटरनेट के माध्यम से हाई प्रोफाइल लोगों के नंबर खोजकर उन्हें फोन करते थे और उन्हें मोटी कमाई का लालच देते थे। इन्होंने विदेशी मुद्रा व्यापार (Forex Trading) के नाम पर लोगों को फंसाने का धंधा चला रखा था।

पता चला है कि अपने धंधे को असली दिखाने के लिए इन्होंने डेल्टा इंटरप्राइजेज नाम की एक फर्जी कंपनी भी तैयार की थी और लेक्साट्रेड डॉट कॉम नाम की वेबसाइट भी बनवा रखी थी। इस गिरोह के सदस्य अपने शिकारों से स्काइप (Internet Calling) के माध्यम से बात करके उन्हें आभास करवाते थे कि वे सभी एक असली और बड़ी कंपनी से जुड़े हुए हैं।

यह जानकारी भी मिली है कि ऐसे साइबर ठग अपने शिकार से शुरुआत में छोटी-छोटी रकम का निवेश करवाकर उन्हें कुछ मुनाफा भी देते थे, ताकि शिकार उनके चंगुल में पूरी तरह से फंस जाए। फिर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर वे अपने शिकार से मोटी रकम हड़प कर जाते थे।

अलग-अलग देशों से जुड़े हैं ठगी के तार

Noida News : बता दें कि नोएडा साइबर क्राइम थाने ने पहले भी ऑनलाइन ठगी करने वाले ऐसे कई गिरोहों को दबोचा है। कुछ दिन पहले ही नोएडा से ऑनलाइन ठगी करने वाला एक नाइजीरियाई गैंग पकड़ाया था। बुधवार को पकड़ा गया गैंग भी दुबई से संचालित होता था। इसके आका दुबई में बैठकर नोएडा में बैठे अपने गुर्गों के माध्यम से अपना शिकार तलाशते हैं और फिर रफूचक्कर हो जाते हैं।

ऐसे बचाएं खुद को

Noida News : अगर आपको बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) या ऐसी ही कोई भी समस्या आती है, तो कभी भी किसी कॉल पर अपनी कोई डिटेल न दें। इनके लिए हमेशा अपने बैंक में खुद जाकर ही संपर्क करें या अपने कार्ड के पीछे छपे हुए बैंक के आधिकारिक कस्टमर केयर नंबर पर ही संपर्क करें।

साथ ही मोटी कमाई या लॉटरी के नाम पर भी किसी तरह का कोई पैसा किसी खाते में न भेजें। अगर कोई आपसे अपने मोबाइल पर कोई अनजान ऐप डाउनलोड करने को कहता है, तो फोन तुरंत काट दें और ऐसा कोई भी अनजान ऐप डाऊनलोड न करें।

यदि आप साइबर ठगों की ओर से आने वाले कॉल पर कोई डिटेल नहीं देते हैं, तो आप खुद को इनका शिकार बनने से बचा सकते हैं। लेकिन साथ ही ऐसे कॉल की जानकारी नजदीकी पुलिस थाने या साइबर क्राइम सेल को देने का भी ध्यान रखें।

Greater Noida : स्कूलों में हिंदी दिवस की धूम, विद्यार्थियों को बताया मातृभाषा का महत्व

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Exit mobile version