Site icon चेतना मंच

Noida News : एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने जीता फिट इंडिया क्विज का खिताब

Noida News: Students of Amity International School won the title of Fit India Quiz

Noida News : नोएडा/ नई दिल्ली। दिल्ली के पुष्प विहार स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र भव्य गोयल और छात्रा रसकृति जैन की टीम ने भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से आयोजित खेल और फिटनेस पर भारत की सबसे बड़ी क्विज ‘‘ फिट इंडिया क्विज 2022’’ का राज्य फाइनल जीतकर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अब एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की टीम मुबंई में होने वाले फाइनल में हिस्सा लेगी।

Noida News :

एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा अमिता चौहान ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि एमिटी सदैव छात्रों को इस प्रकार की क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करता है। हमारा मानना है कि छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए उन्हे कक्षा के अतिरिक्त शैक्षणिक एंव खेल कूद गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए। एमिटी के दोनो छात्रो ंने फिट इंडिया क्विज 2022’’ का राज्य फाइनल जीत कर हम सभी को गौरवांवित किया है।

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र भव्य गोयल ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि इस विक्ज प्रतियोगिता में भाग लेना हमारे लिए एक बेहतरीन अनुभव था क्योकि इससे खेल और फिटनेस के बारे में हमारे ज्ञान में वृ़िद्ध हुई। एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रसकृति जैन ने कहा कि अपने शिक्षकों और अभिभावकों के मार्गदर्शन और प्रेरणा से हम फाइनल जीत पाया।

Samsaptak Yoga: मंगल और शनि दो पाप ग्रह बनाएंगे समस्पतक योग, बदल सकते हैं देश और दुनिया के हालात 

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र भव्य गोयल और छात्रा रसकृति जैन की टीम को 25 हजार और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को 2.5 लाख की राशि से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा अमिता चौहान और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार की प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता मोहन ने छात्रों को बधाई दी।

#noidanews#amityuniversity#amityschool#noidahindinews

Exit mobile version