Site icon चेतना मंच

Noida News : ड्रग सिंडिकेट को तोडऩा होगा टारगेट : लक्ष्मी सिंह

Noida News: Target will have to break the drug syndicate: Laxmi Singh

Noida News: Target will have to break the drug syndicate: Laxmi Singh

देवदत्त शर्मा

Noida News :  नोएडा। दिल्ली एनसीआर के प्रमुख शहरों में शुमार नोएडा ग्रेटर नोएडा  में पिछले कुछ सालों में ड्रग्स के सौदागर बड़े स्तर पर सक्रिय हुए हैं। यहां व्यापक स्तर पर ड्रग के सौदागर अपनी गहरी जड़ें जमा चुके हैं। समाज व युवा पीढ़ी को अंदर ही अंदर खोखला करने में जुटे ड्रग माफिया पुलिस के लिए भी खासी चुनौती बने हुए हैं। गौतमबुद्धनगर की नई पुलिस कमिश्नर आईपीएस अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने नोएडा- ग्रेटर नोएडा में सक्रिय ड्रग्स सिंडिकेट की कमर को तोडऩे के लिए खास रणनीति बनाकर उस पर अमल करने की बात कही है।

Advertising
Ads by Digiday

 

Noida News :

सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के बाद एक विशेष बातचीत में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि ड्रग्स के जाल में फंस कर युवा पीढ़ी बर्बाद होती है। ड्रग्स के फेर में पड़कर होनहार युवा अपनी जिंदगी तबाह कर लेते हैं। नोएडा व ग्रेटर नोएडा औद्योगिक हब होने के साथ-साथ एजुकेशनल हब के रूप में भी एक अपनी अलग पहचान बना चुका है। अधिकतर ड्रग माफियाओं के निशाने पर युवा व शिक्षण संस्थानों में पढऩे वाले छात्र होते हैं। ऐसे में पुलिस भी ड्रग से संबंधित मामलों को पूरी गंभीरता से लेती है। सूबे में ड्रग्स के अवैध धंधे पर पूरी तरह अंकुश लगाने के उद्देश्य से शासन स्तर पर लखनऊ में एंटी नारकोटिक्स सेल को एक्टिव किया गया है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में ड्रग सिंडिकेट को ध्वस्त कर ड्रग माफियाओं को जेल पहुंचाने के लिए व्यापक रणनीति बनाई जाएगी। इसके लिए यहां नारकोटिक्स सेल को एक्टिव कर ड्रग माफियाओं पर कानून का शिकंजा कसकर व्यापक कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। खास कर शिक्षण संस्थानों के आस-पास सक्रिय ड्रग पैड़लर चिन्हित करके उन्हे जेल भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि ड्रग माफियाओं को संरक्षण देने वाले को भी नहीं बख्शा जाएगा और उनके खिलाफ भी कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का प्रयास रहेगा कि ड्रग सिंडिकेट के बड़े मगरमच्छों को भी उनके सही स्थान(जेल) पंहुचाया जाए। जल्द ही बड़े ड्रग माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इसके अलावा उनकी प्राथमिकता अपराधों की रोकथाम, महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करना व ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की होगी। जनपद में सक्रिय गैंगस्टर, भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ा रुख अपना कर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ-साथ पुलिस पब्लिक संबंधों को और मजबूत बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

फरियादियों के लिए हर वक्त खुले हैं दरवाजे

गौतमबुद्धनगर की नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर आईपीएस अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने आम फरियादियों के लिए हर वक्त उपलब्ध रहने की बात कही है। सब जानते हैं कि गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर व्यवस्था लागू होने के बाद आईपीएस अधिकारी आलोक सिंह यहां के पहले पुलिस कमिश्नर बने थे। 2 साल 10 महीने के कार्यकाल के दौरान उनकी कार्यप्रणाली पर कई बार सवाल भी उठे। खास कर फरियादियों से ना मिलने की उनकी कार्यप्रणाली की खास चर्चा होती थी। कई बार यह बात भी सामने आई थी कि जनप्रतिनिधियों को भी उनसे मुलाकात करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था।

चेतना मंच संवाददाता द्वारा जब इस संबंध में नवनियुक्त पुलिस आयुक्त लक्ष्मी चौहान से पूछा गया कि फरियादी अपनी फरियाद उन तक कैसे पहुंचाये तो उनका कहना था कि फरियादियों से मिलने के लिए उनके दरवाजा हमेशा खुले रहेंगे। फरियादी उनसे मिलकर अपनी समस्याए बता सकते हैं, जिसका निराकरण करने का है हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही व्यवस्था बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों से फीडबैक लेकर कमिश्नरेट की पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाना ही उनकी प्राथमिकता है।

Noida News: सड़क पर भिड़े दो पक्ष, चले लात घुसे, वीडियो वायरल

Exit mobile version