Site icon चेतना मंच

Noida News: द बर्निंग कार, ​चीखते चीखते कंकाल में तब्दील हो गया सीनियर मैनेजर

Noida News

Noida News

Noida News: सेक्टर 93 में बीती रात तेज गति में आ रही एक मर्सिडीज़ कार में आग लगने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लगी जिसके बाद उसके दरवाजे लॉक हो गए और चालक बाहर नहीं निकल पाया। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक चालक तेज लपटों की वजह से कंकाल में तब्दील हो गया।

Noida News

एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि बीती रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 93 के पास एक मर्सिडीज़ कार में आग लग गई है और चालक कार में फंसा हुआ है। सूचना के आधार पर तुरंत मौके पर पुलिसकर्मी वह दमकल कर्मी पहुंचे। टक्कर की वजह से दरवाजे लॉक होने की वजह से चालक उसी में फंसा हुआ छटपटा रहा था। दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया और दरवाजा काटकर चालक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मृतक अनुज शेरावत हरियाणा के पलवल में स्थित एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट में इंटरनेशनल बिजनेस के सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।

कार में आग इस कदर तेजी से फैली कि चालक को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वह कंकाल में तब्दील हो गया। इस हादसे में कार भी पूरी तरह जल गई है। कार नंबर के आधार पर मृतक की शिनाख्त आदर्श अपार्टमेंट सेक्टर 9 रोहिणी दिल्ली निवासी अनुज सहरावत के रूप में हुई है। एडीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मर्सिडीज की गति काफी तेज थी।

इस कारण चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर पर चढ़कर पेड़ से टकरा गई। गति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस पेड़ से मर्सिडीज़ टकराई वह जमीन से उखड़ गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।

Union Budget 2023 संसद में आज पेश होगा मोदी सरकार का आखिरी पूरक बजट

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version