Site icon चेतना मंच

Noida News : बदमाश की तेरहवीं पर न जाने पर पीट-पीटकर किया बुरा हाल

Noida News

Noida News

Noida News / ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात बदमाश मनोज की तेहरवीं में शामिल न होने पर उसके भाई ने अपने साथी के साथ मिलकर गांव के एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। दोनों आरोपियों ने पीट-पीटकर युवक को लहूलुहान कर दिया और धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित के भाई ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना दादरी में मुकदमा दर्ज कराया है।

Noida News

ग्राम नगला नैनसुख निवासी राजवीर सिंह ने बताया कि उनका भाई सत्यवीर गत 6 जुलाई को नहर के पुल से गांव की तरफ आ रहा था। गांव के पास ही उसे मुकेश ने अपने एक अन्य साथी के साथ उसे रोक लिया। मुकेश ने अपने भाई मनोज की तेरहवीं पर न आने पर सत्यवीर के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। इस बात का विरोध करने पर मुकेश उसके साथी ने सत्यवीर के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। इस दौरान गांव के कुछ लोग मौके पर आ गए जिन्हें देखकर मुकेश अपने साथी के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।

राजवीर सिंह ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और बेहोश हालत में पड़े सतवीर को उपचार के लिए दादरी के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल को चिकित्सकों ने प्राइवेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। राजवीर सिंह का आरोप है कि मुकेश हाल ही में जनपद हापुड़ में मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात बदमाश मनोज का सगा भाई है। मुकेश आए दिन गांव में संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहता है। उसके डर के खिलाफ कोई भी व्यक्ति रिपोर्ट लिखाने थाने नहीं जाता है। थाना दादरी प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। Noida News

छत से गिरकर महिला ने तोड़ा दम, जैक फिसलने से कैंटर चालक की मौत Noida News

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version