Site icon चेतना मंच

Noida News : ई-रिक्शा लूटने वाले बदमाश को मुठभेड़ के बाद पकड़ा

The miscreant who robbed an e-rickshaw was caught after an encounter

The miscreant who robbed an e-rickshaw was caught after an encounter

Noida News : नोएडा। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने ई रिक्शा लूटने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि इसका साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार की सुबह दो बदमाशों ने डी पार्क के पास  एक ई रिक्शा चालक के साथ मारपीट कर उससे ई रिक्शा लूट लिया था।

पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। जांच में पता चला कि लूट की इस घटना को डासना निवासी शाहरुख  व उसके भाई इमरान ने अंजाम दिया है। दोनों आरोपियों ने लूटे गए रिक्शे को ग्रेटर नोएडा में कटवा दिया है। बीती शाम मुखबिर ने सूचना दी कि दोनों बदमाश कटे हुए रिक्शे को खोड़ा कॉलोनी में किसी व्यक्ति को देने के लिए आने वाले हैं।

Advertising
Ads by Digiday

सूचना के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-62 के पास घेराबंदी कर दी। मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने एक ई  रिक्शा पर आ रहे दो युवकों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख कर ई-रिक्शा सवार भाग निकले और  पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम शाहरुख पुत्र अजीम निवासी डासना बताया। उसने अपने फरार साथी का नाम इमरान बताया। इमरान और शाहरुख दोनों भाई हैं और साथ मिलकर लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। फरार इमरान के खिलाफ पूर्व में 6 अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस  पकड़े गए शाहरुख के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।`

Exit mobile version