Thursday, 25 April 2024

Noida News : दिव्यांग बच्चों की  खिलखिलाहट से चहक उठा पार्क

Noida News : नोएडा । दिव्यांग बच्चों की ढ़ेर सारी मुस्कुराहट से आज सुबह सेक्टर-40 का एक पार्क खिल उठा।…

Noida News : दिव्यांग बच्चों की  खिलखिलाहट से चहक उठा पार्क

Noida News : नोएडा । दिव्यांग बच्चों की ढ़ेर सारी मुस्कुराहट से आज सुबह सेक्टर-40 का एक पार्क खिल उठा। खुली हवा में इन दिव्यांग बच्चों ने खुलकर सांस ली और अपने अंदर छिपी खुशी को अपने चेहरे से बयान किया। सेक्टर-40 में स्थिस एमएसईसी विद्यालय में पढऩे व सीखने वाले दिव्यांग बच्चे स्कूल की प्रधानाचार्य डा. अमृता सहाय के साथ आज सुबह सेक्टर 40 के पार्क में पहुंचे। बच्चों का साथ देने के लिए सेक्टर-40 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष व समाजसेवी अश्विनी कुमार सहगल भी अपनी टीम के साथ आए। उन्होंने दिव्यांग बच्चों को स्नैक्स व अन्य खाने का सामान बांटा।

हमारी संवाददाता से बातचीत में अश्वनी सहगल ने कहा कि इन बच्चों को बंद कमरों में नहीं रखना चाहिए। बंद कमरों में यह बच्चे उग्र हो जाते हैं और उनकी प्रतिभा भी दब जाती है। दिव्यांग बच्चों की परवरिश बेहद मुश्किल है। इस परेशानी का सामना माता-पिता को करना पड़ता है परंतु एमएसईसी जैसे स्कूल दिव्यांग बच्चों के सपनों को उड़ान दे रहे हैं। इस स्कूल में दिल्ली व आसपास के इलाकों से भी बच्चे आते हैं। बच्चों के सहयोग के लिए सेक्टर-40 की आरडब्ल्यूए ने भी हाथ बढ़ाया है। वे हफ्ते में एक बार बच्चों को बाहर बुलाते हैं तथा उनके साथ खुशियां बांटते हैं। डॉ. अमृता सहाय ने बताया कि 10 या 12 बच्चों पर हमें एक टीचर की व्यवस्था करनी पड़ती है जो उनका पूरा ध्यान रखती है।

Related Post