Friday, 19 April 2024

Noida News: मेले में लगा पुलिस का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र

Noida News: नोएडा शिल्प हॉट आज से शुरू हुई प्रर्दशनी में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने स्टॉल लगाकर नागरिकों को साइबर…

Noida News: मेले में लगा पुलिस का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र

Noida News: नोएडा शिल्प हॉट आज से शुरू हुई प्रर्दशनी में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने स्टॉल लगाकर नागरिकों को साइबर अपराध, डॉयल 112 तथा महिलाओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। बताया गया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिये तत्काल डॉयल 112 पर सूचित करें तत्काल डॉयल 112 पुलिस आपकी मदद के लिये पंहुचेगी।

Noida News

इसी प्रकार लोगों को साइबर अपराध से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बताया कि साइबर अपराधी किस प्रकार साइबर अपराध करते हुये आपके एकाउंट से रूपया निकाल लेते हैं। अपने मोबाइल पर आने वाले किसी भी लिंक को ओपन न करें तथा किसी अज्ञात कॉल करने वाले को अपना ओटीपी कदापि शेयर न करें।
यातायात के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन करें। तथा यातायात नियमों का पालन न करने पर चालानी प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।

महिलाओं सम्बन्धी अपराधों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार की महिला सम्बन्धी समस्या होने पर डॉयल 112 के साथ साथ महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090 पर भी सम्पर्क कर सकते है। महिला सुरक्षा इकाई टीम तत्काल आपकी मदद करने के लिए आपके पास पंहुचेगी।

नोएडा हॉट में लगाये गये पुलिस स्टॉल दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे यह पहली बार रहा कि लोगों को प्रर्दशनी मेले में खरीदारी से अलग कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लोगो को सुरक्षा सम्बन्धी, साइबर अपराध सम्बन्धी,यातायात नियमों आदि की जानकारी मिली, जिसकी दर्शकों ने काफी सराहना की।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारिगणों, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि, डीसीपी नोएडा हरिश चंद्र, डीसीपी ट्रेफिक अनिल कुमार यादव, डीसीपी महिला सुरक्षा डा. मीनाक्षी कात्यायन एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी,एसीपी क्राइम श्यामजीत सिंह द्वारा नोएडा शिल्प हॉट में पंहुच कर लोगों से पुलिस द्वारा लगाये गये स्टॉल का फीडबैक लिया गया साथ ही उनसे अपील की गयी कि वे अपने आसपास के लोगों को भी इस प्रर्दशनी में आने के लिये प्रेरित करें जिससे अधिकांश संख्या में सुरक्षा संबंधी जागरूकता संदेश जा सके।

Greater Noida: नोएडा के शिल्प हाट में यूपी दिवस का हुआ आगाज

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच

Related Post