Noida News : नोएडा पुलिस कमिश्नरी की पुलिस तथा स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने ठगों के गिरोह के सरगना (गैंगलीडर) की तलाश तेज कर दी है। ठगों का यह गैंग नोएडा के सेक्टर 3 में एक फर्जी कॉल सेंटर खोलकर सात समुद्र पार यानि कि अमेरिका के नागरिकों को ठग रहा था। इस गैंग ने अब तक अमेरिका के दर्जनों लोगों से हजारों डॉलर की ठगी की है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि भारतीय करेंसी के हिसाब से इस ठग गिरोह ने पांच करोड़ रुपये से भी अधिक की ठगी कर ली है।
Noida News
क्या है पूरा मामला ?
आपको बता दें कि नोएडा पुलिस कमिश्नरी के नोएडा के फेज 1 थाने की पुलिस तथा STF की टीम ने नोएडा के सेक्टर 3 में छापा मारकर एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। इस कॉल सेंटर को चलाने वाले गैंग के सदस्य अमेरिकी नागरिकों का डाटा खरीदकर नोएडा से ही सात समुद्र पार बैठे अमेरिकी नागरिकों को बड़े ही शातिराना अंदाज में ठग लेते थे। दरअसल, अमेरिकी नागरिकों की निजी जानकारी नाम, पता, फोन नंबर व पिनकोड आदि खरीदकर उनके नाम पर मोबाइल के सिम कार्ड खरीदे जाते थे। उन अमेरिकन सिम कार्ड के द्वारा बैंकों से मोटा लोन लिया जाता था। उस लोन की धनराशि को हांगकांग के रास्ते भारत लाया जाता था।
दर्जनों पकड़े, मास्टर माइंड फरार
नोएडा के फेज 1 थाने की पुलिस ने नोएडा में बैठकर अमेरिका में ठगी करने वाले दिव्य शर्मा उर्फ लवकुश, सुश्री दीपू कुमारी, सुश्री उपासना, अमित कुमार, विपुल कुमार, सुमित, सुश्री श्रेया मिश्रा, सोनी कुमारी, काजल मिश्रा, तुषार कुमार, सबी अहमद, तमन्ना, सुहैल रजा, देवेंद्र सिंह, उदयमान तथा वीरेश माथुर को ठगी करने के मामले में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 तथा 120बी के साथ ही आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत गिरफ्तार किया है। इस गैंग का लीडर तथा ठगी का पूरा मास्टर माइंड निति नाम का ठग अभी तक फरार है।
गैंगलीडर की तलाश में छापे
नोएडा पुलिस कमिश्नरी की सभी थानों की पुलिस को ठगों के गैंगलीडर नितिन की पूरी डिटेल भेजी गई है। इस डिटेल के आधार पर ठगों के गैंगलीडर की तलाश में नोएडा पुलिस अनेक स्थानों पर छापे मार रही है। नोएडा पुलिस के साथ STF की नोएडा में सक्रिय यूनिट भी नोएडा में बैठकर अमेरिका में ठगी करने वाले गैंग के गैंगलीडर नितिन की तलाश में जुटी हुई है।
नोएडा में बदले गए भाजपा के प्रभारी, विधायक पंकज सिंह को कानपुर की जिम्मेदारी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
Advertisement