Site icon चेतना मंच

Noida News: पैसों की चोरी को लेकर युवकों में विवाद, चारपाई के पाए से उतारा मौत के घाट

Noida News

Noida News

Noida News :  उत्तर प्रदेश के नोएडा में चोरी के रुपयों को लेकर दो युवकों में जबरदस्त विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने चारपाई के पाए से दूसरे युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे युवक की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई रामकुमार की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है।

Noida News

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) राम बदन सिंह ने बताया कि रविवार की देर रात थाना फेस 2 क्षेत्रान्तर्गत भंगेल गांव में 21 वर्षीय शिवम रामकुमार वर्तमान निवासी भंगेल, मूल निवासी ग्राम दुरेहा थाना जसू जिला सतना मध्य प्रदेश एवं 21 वर्षीय रोहित उर्फ बल्लू पुत्र प्रभु निवासी भंगेल फेस 2 नोएडा, मूल निवासी ग्राम रमपुरा थाना देवीनगर जिला पन्ना मध्य प्रदेश दोनों भंगेल में अलग अलग रहकर मजदूरी का काम करते थे। दोनों जाटव जाति के हैं और आपस में रिश्तेदार थे। काफी दिन पहले किराये पर एक साथ रहते थे। किंतु शिवम की शादी होने के बाद शिवम अलग रहने लगा था। उपरोक्त दोनों एक साथ रात्रि में रोहित के घर (मकान मालिक सचिन अवाना के घर) बैठे थे।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मृतक शिवम के कई दिन पूर्व कुछ रुपए चोरी हो गए थे, जिनका आरोप रोहित उर्फ बल्लू पर लगाता था। जिस पर बल्लू ने कहा कि आप सारे दोस्तों में उसकी इज्जत खराब कर रहे हो जिससे उसकी बेज्जती हो रही है। इसी बात को लेकर देर रात्रि रोहित के घर में झगड़ा हुआ जिसमें रोहित ने शिवम के सिर में पास में रखी चारपाई की पाटी मार दी, जिससे शिवम की मृत्यु हो गई। अभियुक्त रोहित को गिरफ्तार किया जा चुका है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुये पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। मृतक के भाई रामकुमार की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चारपाई का पाया भी बरामद हुआ है और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

कर्नाटक के विधायकों की राय लेंगे कांग्रेस पर्यवेक्षक, CM के चयन पर आलाकमान करेगा फैसला: खरगे

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version