Site icon चेतना मंच

Noida News: ये चोर हैं कुछ खास, लग्जरी कार में सवार होकर करते हैं चोरी

Noida News

Noida News

Noida News (चेतना मंच)। लग्जरी कार में आकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को थाना फेस 3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान व वारदात में प्रयुक्त अर्टिगा कार बरामद की है।

Noida News

थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि गत 5 मई को सेक्टर 70 के एक मकान में चल रही एसी मरम्मत की दुकान का ताला तोडक़र चोर यहां से एसी, कंप्यूटर, प्रिंटर व अन्य सामान चोरी कर ले गए थे। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने एसी मरम्मत शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला तो बदमाशों के बारे में अहम सुराग हाथ लगे। सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश दुकान का ताला तोड़ कर सामान को अर्टिगा कार में रखते हुए दिखाई दिए।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना के आधार पर सलमान पुत्र शराफत निवासी लोनी बॉर्डर, कासिम पुत्र नसीम निवासी बुलंदशहर को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी किया गया सामान व वारदात में प्रयुक्त अर्टिगा कार को जब्त किया गया है। पकड़े गए कासिम पर पूर्व में भी चोरी का मुकदमा पंजीकृत है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

MBBS doctor: 3 रुपये वाला MBBS डाक्टर, हर दिन करता है 500 मरीजों का इलाज

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version