Tomato on Subsidy | भूपेंद्र भटनागर | 9 अगस्त 2023 | चेतना मंच | Noida News
Noida News | Tomato on Subsidy : उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के तहत नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) की अध्यक्षता में शहर भर में लगाए गए पांच शिविरों में से एक का उद्घाटन 14 जुलाई को हुआ था।
Tomato on Subsidy
Greater Noida News : इसी मंगलवार की दोपहर को, नोएडा के सेक्टर 10 में भी एक इमारत के बाहर एक लंबी कतार देखी जा सकती थी। हर तरह के नोएडा निवासी गर्मी के बावजूद सरकार द्वारा संचालित शिविर में रियायती दर पर टमाटर खरीदने के लिए पहुचे।
हालांकि यह भी सच है कि किसी-किसी को बेहद भीड़ के कारण 1 से 2 घंटे तक का इंतज़ार करना पड़ा लेकिन अंततः सस्ते टमाटर खरीदने मे सफल हुए। यह शिविर दोपहर 12 बजे से लाकर शाम 6 बजे तक लगाए जा रहे है।
नोएडा हिन्दी न्यूज़ | सस्ते टमाटर : गौतम बुद्ध नगर, नोएडा में NCCF के शाखा प्रबंधक मधु शर्मा ने जहां यह शिविर आयोजित किया जा रहा है वहा बताया कि “हमने टमाटर बेचने की पहल तब शुरू की जब बाजार मूल्य लगभग 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया था। भारी मांग है, लेकिन हमारे पास अभी भी सीमित स्टॉक है। जब तक कीमतें आसमान छूती रहेंगी, हम इसे जारी रखने की योजना बना रहे हैं।”
अगले ऐसे सारे शिविरों की ताज़ा जानकारी के लिए बने रहिए चेतना मंच के साथ।
अगली खबर
Noida News : यूपी में जल्द लागू होगा लिफ्ट अधिनियम, विधानसभा में उठा मुद्दा
Greater Noida News : कुछ समय के लिए पत्नी गई बाहर तो पति ने उठाया ये घातक कदम
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on: