Thursday, 25 April 2024

नोएडा न्यूज़ : 259 लाभार्थियों को 1.65 करोड़ की धनराशि ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना के 259 लाभार्थियों को योजना की 16542025…

नोएडा न्यूज़ : 259 लाभार्थियों को 1.65 करोड़ की धनराशि ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना के 259 लाभार्थियों को योजना की 16542025 रू0 की धनराशि उनके खातों में ट्रांसफर की गई। इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी द्वारा स्ट्रीट वैंडर्स आत्मनिर्भर निधि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

यह कार्यक्रम जनपद के 6 नगर निकायों में आयोजित किया गया। दादरी नगर पालिका कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक दादरी तेजपाल नागर एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दादरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं पीएम स्व निधि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं चाबी का वितरण किया गया। 259 लाभार्थियों को….
इसके अतिरिक्त जेवर नगर पालिका परिषद कार्यालय में विधायक जेवर धीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई साथ ही नोएडा अथॉरिटी के सभागार में सीईओ नोएडा अथॉरिटी रितु माहेश्वरी के द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

मुख्यमंत्री के द्वारा आज वर्चुअल प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से योजना की धनराशि लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की गई। वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के तहत जनपद गौतमबुद्धनगर के कुल 259 लाभार्थियों के खाते में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा रु01,65,42,025/- की धनराशि ट्रांसफर की गई।

Related Post