Site icon चेतना मंच

Noida News : बिजली की जर्जर व्यवस्था से त्रस्त ग्रामीणों ने बिजली विभाग का दफ्तर घेरा, जुलूस निकालकर जताई नाराजगी

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा (22 अगस्त 2023)। नोएडा क्षेत्र के गांवों के किसान बिजली की जर्जर हुई व्यवस्था से बेहद त्रस्त हैं। ग्राीमण इलाकों में बिजली न आने से गुस्साए ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर अपने गुस्से का इजहार किया है। जुलूस निकालने के बाद किसानों ने नोएडा के सेक्टर-108 में स्थित बिजली विभाग के दफ्तर का घेराव किया।

रात भर नहीं आती बिजली

नोएडा क्षेत्र के ग्रामीणों का आरोप है कि गांवों में लगाए गए बिजली के खम्भे व तार जर्जर हालत में पहुंच गए हैं। बिजली के खम्भे व तार टूटकर कई बार हादसे भी हो चुके हैं। जर्जर हो चुके बिजली के उपकरणों के कारण आए दिन बिजली बाधित हो जाती है। नोएडा फेस-2 क्षेत्र के अनेक ऐसे गांव हैं जिनमें रात भर बिजली नहीं आती है। बिजली न आने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस कारण गांव के लोग उप्र सरकार व बिजली विभाग की कार्यशैली से बेहद खफा है।

बिजली विभाग का दफ्तार घेरा

बिजली विभाग का अव्यवस्थाओं से नाराज होकर गेझा, नंगली वाजिदपुर, शाहपुर गोवर्धनपुर आदि के किसानों ने नोएडा के सेक्टर-108 में स्थित बिजली विभाग के दफ्तर का घेराव किया। इस घेराव में शामिल किसान नेता व सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर चौहान ने बताया कि नोएडा क्षेत्र के गांव में 10-15 वर्ष पहले बिजली की केबल और कुछ लोहे के पोल लगाए गए थे जो पूरी तरीके से अब जर्जर हो चुके हैं। जगह-जगह आए दिन बिजली की जर्जर केबिलों में फाल्ट होकर केबिल टूट जाती है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार पुरानी केबिलों को बदलने के लिए और लोहे के जर्जर पोलो को गांव से हटाकर सीमेंट के पोल लगाने की मांग की जा रही है, लेकिन बिजली विभाग सुनने के लिए तैयार नहीं है।
घेराव के कार्यक्रम में शामिल किसान नेता अशोक चौहान ने चेतना मंच को बताया कि गांव नंगली वाजिदपुर का एक ट्रांसफार्मर जल गया है जिसके कारण मंगलवार को सुबह 4:00 बजे से ही गांव के एक हिस्से में बिजली नहीं होने के कारण सभी निवासी परेशान हैं। गांव में निरंतर बिजली के कनेक्शनों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन लोड के हिसाब से ट्रांसफार्मरों की क्षमता नहीं बढ़ाई जा रही है। जिससे आए दिन ट्रांसफार्मर फुक जाते हैं।
किसान नेता व सामाजिक कार्यकर्ता गौतम अवाना ने बताया कि गेझा गांव में मंगलवार की रात 2:00 बजे तक बिजली नहीं थी। बिजली न होने का कारण जर्जर बिजली की केबिल तीन जगह से जलकर टूट गई थी। इस दौरान गांव के रास्ते से जा रहे एक व्यक्ति के ऊपर गिरने वाली थी बड़ी मुश्किल से उसकी जान बची।
इस अवसर पर गौतम अवाना, कंवरपाल प्रधान, आशीष चौहान, नीरज त्यागी, सोनू चौहान , तरुण भाटी, बिल्लू अवाना, विमल त्यागी, विक्की अवाना, रोहित अवाना, मांगेपाल, सोनू लोहिया आदि सैकड़ो निवासी मौजूद रहे।

बिजली के विभाग के एसडीओ (SDO) ने दिया आश्वासन

बिजली विभाग के दफ्तर का घेराव करने वाले किसानों को सेक्टर-108 में तैनात उप्र पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UP Power Corporation Limited) के एसडीओ कपिल मुनि शर्मा (Kapil Muni Sharma ) ने घेराव कर रहे किसानों को बताया कि हमारे पास संसाधनो की बहुत कमी है। पिछले तीन वर्षों से नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बिजली विभाग को कोई सहयोग नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बड़ी चौंकाने वाली बताते हुए कहा कि हमारे विभाग में कुछ अधिकारी ऐसे तैनात थे जिनकी वजह से जमीनी हकीकत के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का काम नहीं हुआ। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निराकरण कराने का प्रयास किया जाएगा। इस काम के लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। जल्द ही गांव में बिजली की समस्या के निदान का काम शुरू कर दिया जाएगा। एसडीओ कपिल मुनि शर्मा द्वारा किसानों के सामने अपनी मजबूरी जताते हुए कही गई बात का वीडियो नीचे लिंक में ,वीडियो आप भी सुनें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Uttar Pradesh News: किसान खेत में कर रहा था काम तभी निकला विशाल अजगर

 

Exit mobile version