Noida News (चेतना मंच)। थाना सेक्टर 126 पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरी की बाइक के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी चोरी की बाइक पर अपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे थे।
Noida News
थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस रायपुर पुश्ता कट के पास के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने बाइक पर आ रहे दो युवकों को जांच के लिए रोका। पुलिस के मांगने पर दोनों ही बाइक के कागजात नहीं दिखा पाए। संदेह के आधार पर ली गई तलाशी में इनके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम जीतू पुत्र नैनपाल व चंचल पुत्र बृजकिशोर बताया।
सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह बाइक दिल्ली के सरिता विहार से चोरी की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी चोरी की बाइक पर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे थे। चोरी की बाइक मिलने पर दिल्ली के सरिता विहार थाना पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।
Noida Big Breaking: ग्रेटर नोएडा में फिर मिला नशे का बड़ा जखीरा, 200 करोड़ की ड्रग्स बरामद
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।