Site icon चेतना मंच

महिला के नाम पर अज्ञात जालसाज ने लिया लोन

Noida News

Noida News

Noida News  (चेतना मंच)। सेक्टर-50 में रहने वाली एक महिला के नाम पर अज्ञात जालसाज ने लोन करा लिया। बैंक से लोन के किस्त की अदायगी के लिए फोन आने पर महिला को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी हुई इसके बाद उन्होंने थाना सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज कराया।

बैंक से ईएमआई जमा करने के लिए बार-बार फोन कॉल्स आने पर पता चला

सेक्टर-50 के आलोक विहार में रहने वाली शील कुमारी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि बीते फरवरी 2023 में उनके मोबाइल पर एचडीएफसी से लोन लेने के लिए मैसेज आया। मैसेज में लिखा था कि उनकी ईएमआई मार्च माह से शुरू हो जाएगी। उन्होंने इस मैसेज को फेक समझ कर इस पर ध्यान नहीं दिया। शील कुमारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से उसके मोबाइल फोन पर बैंक से ईएमआई जमा करने के लिए बार-बार फोन कॉल्स आ रहे हैं। पीडि़ता ने बताया कि उसने किसी भी बैंक से कोई भी लोन नहीं लिया है और न ही शॉपिंग की है।

Noida News in hindi 

मोबाइल मैसेज को फेक समझकर इग्‍नोर किया

महिला ने बताया उसने कोई न लोन लिया ना ही कोई खरीदारी की, उसके बावजूद मोबाइल पर मैसेज आने पर उसने उस मैसेज को फेक समझकर इग्‍नोर कर दिया। बाद में जब बैंक से फोन आने लगे तब उस महिला को पता चला और उसको अपने साथ हुए फ्राड का पता चला। उसके बाद महिला ने अपने साथ साइबर ठगी होने की आशंका जताते हुए थाना सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

लोनी की ऋषि मार्केट कॉलोनी में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाके से छत उड़ी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version