Friday, 29 March 2024

Noida News : नोएडा में उत्तर प्रदेश के पहले डॉग पार्क का हुआ शुभारंभ

Noida News (चेतना मंच)। हाईटेक सिटी नोएडा में न सिर्फ लोगों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं, बल्कि अब कुत्तों के…

Noida News : नोएडा में उत्तर प्रदेश के पहले डॉग पार्क का हुआ शुभारंभ

Noida News (चेतना मंच)। हाईटेक सिटी नोएडा में न सिर्फ लोगों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं, बल्कि अब कुत्तों के विचरण के लिए भी करोड़ों की लागत से सभी सुविधाओं से लैस डॉग पार्क विकसित किया गया है। आज नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग द्वारा प्रदेश के पहले नोएडा डॉग पार्क को डॉग व डॉग लवर्स के लिए खोल दिया गया है।

Noida News

इस पार्क में कुत्तों के टहलने के लिए रबड़ की टाइल्स का पाथवे, डॉग वेस्ट डिस्पोजेबिल स्टेशन, वाटर फाउंटेन, वाटर पोंड, लोगों के बैठने के लिए बेंच, आकर्षक छायादार पेड़-पौधे, कुत्तों के आराम करने के लिए डॉग शेल्टर तथा मेडिकल सुविधाएं मौजूद हैं।

3.85 एकड में बना है आकर्षक डॉग पार्क

सेक्टर-137 में मेट्रो स्टेशन के पास करीब 3.85 एकड़ में यह आकर्षक डॉग पार्क बनाया गया है। जिसकी लागत 3.86 करोड़ रूपये बताई जा रही है। इस पार्क को पूरा करने के लिए पहले वर्ष-2022 के अंत में समय सीमा तय की गई थी। इसके बाद इसे जनवरी 2023 में पूरा किया जाना था लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते कार्य में विलंब हो गया। अब अंतत: आज इस डॉग पार्क को खोल दिया गया है।

डॉग लवर्स यहां ला सकते हैं अपना कुत्ता

उद्यान विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस पार्क में शहर के सभी डॉग लवर्स अपने कुत्तों को यहां ला सकते हैं। लेकिन प्रवेश उन्हीं को मिलेगा जिन्होंने प्राधिकरण के नोएडा अथॉरिटी पेट रजिस्ट्रेशन (एनएपीआर) एप में अपने कुत्तों का पंजीकरण करा लिया है। गैर पंजीकृत कुत्तों व उनके मालिकों का प्रवेश वर्जित होगा। आज इस शुभारंभ के मौके पर उद्यान विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे। Noida News

Noida News : प्रोजेक्ट लागत जमा न करने पर DM नाराज, 38 परियोजनाओं को नोटिस जारी

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post