Site icon चेतना मंच

Noida News : सेल्समैन ने पेट्रोल डालने से किया मना तो युवकों ने कर दिया ये काम

Noida News

Noida News

Noida News (चेतना मंच)। पेट्रोल पंप बंद होने के बाद गाड़ी में तेल डालने से मना करने पर 4 युवकों ने सेल्समैन के साथ मारपीट की। मारपीट करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पीड़ित सेल्समैन ने थाना फेस-2 में 2 नामजद सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Noida News in hindi

होजरी कंपलेक्स दादरी रोड पर स्थित चौधरी पेट्रोल पंप पर कार्यरत सेल्समैन संतोष कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 अगस्त की रात्रि को पेट्रोल पंप बंद होने के बाद वह दिनभर की बिक्री का हिसाब किताब लगा रहा था। इस दौरान गाड़ी से चार युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे और उन्होंने तेल डालने को कहा। उसने पेट्रोल पंप बंद होने का हवाला देते हुए तेल भरने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर कार सवार युवकों ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आलीशान, कामरान तथा उनके दो अज्ञात साथियों ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हो फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

11 वर्षीय बच्ची लापता

थाना सूरजपुर क्षेत्र के सफीपुर गांव से 11 वर्षीय बच्ची 2 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। बच्ची घर से अपनी बहन के यहां जाने के लिए कह कर गई थी। इसके बाद वह लापता हो गई। बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। Noida News

Greater Noida : हर घर तिरंगा अभियान के तहत सवा लाख तिरंगा बांटेगा ग्रेनो प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version