Site icon चेतना मंच

Noida News : आवंटन नीति में बदलाव के साथ प्राधिकरण ने निकाली ग्रुप हाउसिंग योजना

Noida News: State's first structural audit policy implemented

Noida News: State's first structural audit policy implemented

Noida : नोएडा । बिल्डर्स की मनमानी तथा फ्लैट बॉयर्स की परेशानी से सबक लेते हुए अब नोएडा प्राधिकरण ने भूखंड आवंटन नीति में बदलाव किये हैं। इसी बदलाव के तहत प्राधिकरण ने सेक्टर-146 तथा 151 में ग्रुप हाउसिंग की भूखंड योजना निकाली है।
ग्रुप हाउसिंग को भूखंड आवंटन के दौरान कंसोरटियम के सदस्यों को कंप्लीशन सर्टीफिकेट सीसी लेने तक 100 फीसदी अंशधारिता बनाये रखनी होगी। एक बार में भूखंड की पूरी रकम आवंटन तिथि से 90 दिनों के अंदर प्राधिकरण में जमा करनी होगी। बिल्डर्स को एक एस्क्रो खाता भी खुलवाना होगा। आवंटन के दौरान भूखंडों उपखंड करके न तो तोड़ा जा सकेगा और न ही बेचा जा सकेगा। इसके अलावा बिल्डर्स तथा बॉयर्स को आवंटित फ्लैट संख्या व एस्क्रो खातों में डाले जाने वाली धनराशि का विवरण तीन माह में देना होगा। इसके पूर्व नोएडा प्राधिकरण में भूखंडों की कुल लागत का 10 फीसदी जमा करने पर आवंटन कर दिया जाएगा तथा इसके बाद बाकी रकम की किश्त बनती थी। बिल्डर एक भूखंड के कई टुकडों में करके बेच देता था। यही नहीं पहले बिल्डर बॉयर्स के पैसों को अन्य दूसरे प्रोजेक्ट में लगा लेता था तथा प्रोजेक्ट विलंब होने पर बॉयर्स को परेशान होना पड़ता था। यही कारण रहा कि ऐसे बिल्डर्स पर नोएडा प्राधिकरण की करीब 20 हजार करोड रू0 की देनदारी है जो अभी तक नहीं मिली।

इस नीति के बदलाव के बाद नोएडा प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग योजना लांच की है। इस योजना में 5 सिंतबर से 26 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। भूखंडों का आवंटन सेक्टर-146 तथा 151 में किया जाएगा। सेक्टर-146 में प्लाट नंबर जीएच-01 एरिया 94 हजार 202 वर्गमीटर, सेक्टर-146 जीएच-01/बी एरिया 25001 वर्गमीटर, सेक्टर-146 जीएच 02/सी एरिया 7775 वर्गमीटर, सेक्टर-151 जीएच-01 एरिया 20050 वर्गमीटर,  सेक्टर-151 जीएच-02 एरिया 20050 वर्गमीटर, सेक्टर-151 जीएच-03 और जीएच-04 एरिया 20050 वर्गमीटर,  सेक्टर-151 जीएच-05 और जीएच-06 एरिया 18960 वर्गमीटर ।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version