Thursday, 25 April 2024

Noida News : अस्पताल से बच्चा चोरी करने की ये कहानी है बेहद दिलचस्प, बच्चा बरामद, चोरनी गिरफ्तार

Noida News: करीब एक सप्ताह पूर्व ईएसआईसी अस्पताल से चोरी हुए नवजात शिशु को पुलिस ने आज सकुशल बरामद कर…

Noida News : अस्पताल से बच्चा चोरी करने की ये कहानी है बेहद दिलचस्प, बच्चा बरामद, चोरनी गिरफ्तार

Noida News: करीब एक सप्ताह पूर्व ईएसआईसी अस्पताल से चोरी हुए नवजात शिशु को पुलिस ने आज सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने बच्चा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली महिला को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल, सीसीटीवी कैमरे में दिख रही महिला के स्कैच ने पुलिस को बच्चा चोरी करने वाली अपराधी महिला तक पहुंचा दिया।

Noida News

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि विगत 24 मई 2023 को सेक्टर 24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल से खोड़ा कालोनी गाजियाबाद निवासी तनवीर की पत्नी इशरत ने एक बालक को जन्म दिया था। कुछ ही देर बाद बालक चोरी हो गया था। इस बाबत बच्चे के पिता तनवीर थाना सेक्टर 24 नोएडा अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अस्पताल से बच्चा चोरी होने की वारदात को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बेहद ही गंभीरता से लिया और कई टीमों का गठन कराया।

जिसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय नोएडा की देखरेख में गठित प्रभारी निरीक्षक की टीम लगभग 300 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा अज्ञात महिला का स्कैच तैयार कराकर घटना का पर्दाफाश किया। आज स्पैक्ट्रम मॉल के मैने गेट पर लगे कैमरों को चेक किया गया तो एक अज्ञात महिला गोद में नवजात शिशु को ले जाते हुये आटों में सलारपुर की तरफ जाती हुई दिखाई दी। पुलिस जब जब सीसीटीवी कैमरो को चेक करते हुये गली नंबर 4 सेक्टर 101 सलारपुर पहुँची तो फिर से गली में एक मोबाइल शॉप पर लगे सीसीटीवी कैमरों चेक किया।

पुलिस को स्कैच से मिली मदद

पुलिस ने गली में पहुंचकर तैयार किए गए स्कैच को क्षेत्रवासियों को दिखाया तो बच्चा चोरी करने वाली महिला पुलिस की पकड़ में आ गई। महिला की पहचान जीतराम कालोनी भंगेल निवासी रानी पत्नी शौकत इदरीसी के रुप में हुई। पुलिस टीम उक्त पते पर पहुंची तो महिला नवजात शिशु के साथ मौजूद मिली, जिसे हिरासत में लेकर चोरी किया गया बच्चा सकुशल बरामद कर लिया गया। पकड़ी गई बच्चा चोर मूल रुप से ग्राम करत थाना तरारी जिला भोजपुर बिहार की रहने वाली है।

Noida News – बार बार मिस कैरिज बना बच्चा चोरी करने की वजह

पकड़ी गई अभियुक्ता रानी पत्नी शौकत इदरीशी ने पुलिस पूछताछ पर बताया कि करीब ढाई वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी। इस बीच दो बार मिस कैरिज हुआ। अभियुक्ता के पास कोई बच्चा नहीं था और ससुराल वाले दवाब बना रहे थे कि अगर तेरे बच्चा नहीं हो रहा है तो उसे नहीं रखेंगे और अपने लड़के की दूसरी शादी करा देंगे। रानी ने बताया कि तीसरी बार भी इस बार मिस कैरिज हो गया। जिस पर उसने परिजनों से झूठ बोल दिया कि उसका बच्चा ईएसआईसी अस्पताल के एनआईसीयू में रखा है। जिसके बाद उसने 24 मई को जन्मे बच्चे को चोरी कर लिया। Noida News

Noida News : फर्जी कंपनी के जरिए सरकार को लगाया अरबों रूपये का चूना

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post