Site icon चेतना मंच

Noida News : स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नोएडा को नंबर-1 बनाने के लिए कार्यशाला कल

Swachh Survekshan

Swachh Survekshan

Noida News : नोएडा। केन्द्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में नोएडा को नंबर-1 बनाने के लिए कल एक बड़ी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण लगातार स्वच्छ सर्वेक्षण में शिखर पर पहुंचने का प्रयास कर रहा है। नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबंधक एस.पी. सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति नोएडा प्राधिकरण इस वर्ष भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में प्रतिभाग कर रहा है।

Noida News :

इसके लिए नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में कल (17 नंवबर) को सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी कला केन्द्र परिसर में नोएडा क्षेत्र के सभी बल्क वेस्ट जनरेटर्स के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में बल्क वेस्ट जनरेटर्स को स्वच्छता सर्वेक्षण में उनकी भूमिका व दायित्वों के बारे में प्राधिकरण के अधिकारी अवगत कराएंगे। कार्यशाला में फोनरवा के प्रतिनिधि, नोएडा की सभी आरडब्ल्यूए के सदस्यों के साथ ही शहर के जागरूक निवासी हिस्सा लेेकर नोएडा को और किस तरह स्वच्छ बनाया जाए इस पर अपने विचार रख सकेंगे।
प्राधिकरण अधिकारी श्री सिंह ने शहरवासियों से आहवान किया है कि शहर को साफ-सुथरा बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version