Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) से जुड़े किसानों के लिए एक बड़ी खबर है। खबर यह है कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा पांच हजार हेक्टेयर भूमि का एक बड़ा लैंड बैंक बनाने की तैयारी में जुट गया है। लैंड बैंक बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर प्रशासन को भेजा गया है। यह लैंड बैंक वर्ष 2024 तक तैयार कर लिया जाएगा।
Noida News in hindi
आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट, जिसे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी कहा जाता है, की वजह से यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की परियोजनाओं में निवेश करने के लिए न केवल भारत बल्कि विदेशी कंपनियां भी आगे आ रही हैं। यीडा के आवासीय भूखंडों व फ्लैटों की भी मांग बढ़ी है। इसे देखते हुए यमुना प्राधिकरण अपना लैंडबैंक बढ़ाने पर जोर दे रहा है, ताकि भविष्य में जेवर एयरपोर्ट क्षेत्र का विस्तार करने के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके।
यीडा की भविष्य की परियोजनाएं
जेवर एयरपोर्ट के पास लॉजिस्टिक पार्क, वेयर हाउसिंग, हैंडलूम, हैंडीक्रॉफ्ट पार्क, महिला उद्यमी पार्क आदि परियोजनाएं लाई जाएगीं। इसके लिए कई हजार एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी। वहीं, विकसित किए जा रहे चार नए सेक्टर- 5, 6, 7 व 8 के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। प्राधिकरण ने इसका एसआईए (सोशल इंपैक्ट असेसमेंट) करा लिया गया है।
जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरण करने में पैसे की कमी आड़े हाथ नहीं आएगी। ग?गति शक्ति योजना के तहत केंद्र सरकार से यीडा को 500 करोड़ व यूपी सरकार से 1779 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। इससे ढांचागत संसाधन को भी मजबूत करने में मदद मिलेगी।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि यीडा सिटी में औद्योगिकी, संस्थागत व आवासीय सहित सभी तरह की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लैंडबैंक तैयार किया जा रहा है। लैंडबैंक से औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
जेनेसिस स्कूल के GM और HR ने किया बड़ा कारनामा, हुई रिपोर्ट दर्ज
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।