Site icon चेतना मंच

Noida : सनवर्ल्ड रेजिडेंसी के तीन टॉवर पर Noida प्राधिकरण ने जड़ा अपना ताला, लगाई सील

Noida News

Noida News

Noida News (चेतना मंच) :  नोएडा प्राधिकरण ने 182 करोड रुपए का बकाया न देने पर सेक्टर 168 स्थित सनवर्ल्ड रेजिडेंसी के 3 टॉवर सील कर दिए हैं। नोएडा प्राधिकरण के भूलेख विभाग के ओएसडी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने बकाया न देने पर सन वर्ल्ड रेजिडेंसी के भूखंड संख्या जीएचसी/01 के टॉवर संख्या 7, 8 तथा 9 को सील कर दिया गया है।

Noida News

Noida News

उन्होंने बताया कि उक्त बिल्डर को इस भूखंड का आवंटन वर्ष 2010 में किया गया था। बिल्डर को सात टावर बनाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन बिल्डर ने 10 टावर का निर्माण कर लिया। नोएडा प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए टॉवर संख्या 7, 8 तथा 9 को आज सील कर दिया।

उन्होंने बताया कि बिल्डर को 21 नवंबर 2022 तथा 27 दिसंबर 2022 को दो बार नोटिस जारी करके बकाया राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन बिल्डर ने एक भी पैसा जमा नहीं किया। आज 7 घंटे कार्रवाई करते हुए बिल्डर के 3 टॉवर सील कर दिए।

Greater Noida : मोटा खाओ ख़ूब मौज मनाओ की सोच के साथ हुआ मेले का आयोजन

Noida News : PG के केयरटेकर से सड़क पर घसीटकर मारपीट, 50 हजार रुपये लूटे

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version