Site icon चेतना मंच

दिल्ली के बाद अब नोएडा के स्कूल कालेजों में भी लॉकडाउन

Noida School Closed

Noida School Closed

Noida School Closed : वायु प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप के कारण दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में स्कूलों को बंद कर दिए जाने के बाद अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जनपद में कक्षा नौ तक के सभी स्कूल कालेजों को बंद कर दिया गया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ऑफलाइन कक्षाओं के संचालन पर रोक लगा दी गई है, केवल आनलाइन ही पढ़ाई हो सकेगी।

Noida School Closed

आपको बता दें कि सोमवार को चेतना मंच ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्कूल कालेजों को बंद किए जाने की आशंका जाहिर कर दी थी। दिल्ली एनसीआर में रविवार को ग्रेप चार लागू किया गया है। ग्रैप चार के नियम को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। नोएडा (गौतमबुद्धनगर जनपद) में स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते है। कक्षा 10 से 12वीं तक की कक्षाएं ऑफलाइन ही संचालित की जाएगी। कुछ स्कूलों ने पहले ही आनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी थी।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रशासन ने कक्षा नर्सरी से नौ तक आनलाइन कक्षाएं नौ नवंबर तक संचालित करने का फैसला रविवार को लिया था।

नोएडा के सेक्टर 122 में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा पांच तक की कक्षाएं ऑनलाइन पहले से ही चल रही है। इससे पहले दिल्ली के कई इलाकों में 400 के पार एक्यूआई पहुंचने के बाद सभी प्राइमरी स्कूल और कक्षा 9 तक के स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद कर दिया।

साथ ही प्रशासन ने पढ़ाई जारी करने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से क्लासेज शुरू करने का स्कूलों को निर्देश दिया है। इसके अलावा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं पहले की तरह ऑफलाइन ही चलेंगी।

महादेव बेटिंग एप के तार नोएडा से लेकर बॉलीवुड तक जुडे हैं

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version