Wednesday, 11 December 2024

Noida News : गांजा तस्करी में फरार चल रहा था तस्कर, पुलिस ने इस तरह दबोचा

Noida News : गौतमबुद्धनगर जनपद की जेवर थाना पुलिस ने पिछले करीब एक माह से वांछित चल रहे एक गांजा…

Noida News : गांजा तस्करी में फरार चल रहा था तस्कर, पुलिस ने इस तरह दबोचा

Noida News : गौतमबुद्धनगर जनपद की जेवर थाना पुलिस ने पिछले करीब एक माह से वांछित चल रहे एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े तस्कर के तीन साथी पहले ​ही गिरफ्तार​ किए जा चुके हैं। पकड़ा गया तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर आता था और ​नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करता था।

Noida News

आपको बता दें कि विगत 8 अप्रैल 2023 को थाना जेवर पुलिस ने अंजनी कुमार तिवारी पुत्र शिव मोहन तिवारी, नदीम पुत्र मुस्तकीम तथा नाजिम पुत्र नवाबजान को ट्रक में लदे 7 कुंतल अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में थाना जेवर पर एनडीपीएस एक्ट व 482 के तहत केस दर्ज किया गया था। उक्त केस में पकड़े गये आरोपियों का साथी बाबू उर्फ बव्वू पुत्र तबारक निवासी ग्राम वरैठा खिजरपुर, थाना मैनाठेर, जिला मुरादाबाद फरार चल रहा था। बाबू की गिरफ्तार के लिए थाना जेवर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे। मंगलवार को जेवर पुलिस ने वांछित बाबू मैनुअल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से खुर्जा अण्डरपास से गिरफ्तार कर लिया है।

अपराध करने का तरीका

पकड़ा गया तस्कर बाबू अपने साथियों के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में उड़ीसा से अवैध गांजा लेकर आता था तथा नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, एन.सी.आर तथा पूर्वांचल में तस्करी करता है।

Wrestlers Protest: पहलवानों को मनाने हरिद्वार पहुंचे राकेश टिकैत, कहा गलत कदम मत उठाओ

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post