Noida News: फरवरी में लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए प्रदेश सरकार भगीरथ प्रयास कर रही है। इस औद्योगिक निवेश में नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का योगदान काफी सराहनीय रहा है। यह बात कही नोएडा, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने।
Noida News
उन्होंने कहा कि अब तक उत्तर प्रदेश में करीब 10 लाख करोड रुपए के निवेश के प्रस्ताव तथा एमओयू हो चुके हैं। जिसमें ढाई लाख करोड़ का निवेश नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में हुआ है। इसी से पता चलता है कि देश में नोएडा, ग्रेटर नोएडा की लोकप्रियता व निवेश को लेकर निवेशकों को पूर्ण विश्वास है।
निवेशकों को पता है कि यहां पर विकास की व्यापक संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि अगले 5 वर्षों में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर करने के भगीरथ प्रयास में जुटे हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट इसी अभियान की एक प्रमुख कड़ी है। इस दिशा में गौतमबुद्घनगर की भूमिका तथा योगदान काफी सराहनीय है।
Jammu and kashmir कश्मीर में तेज बर्फबारी, श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं प्रभावित
Noida News: उत्तर प्रदेश दिवस मनाने का श्रेय रामनाईक को : तेजपाल नागर
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
News uploaded from Noida #ChetnaManch #चेतनामंच