Site icon चेतना मंच

सावधान : आज रात से नोएडा दिल्ली के सभी बार्डर रहेंगे सील दिल्ली में वाहनों का प्रवेश वर्जित

Noida Traffic Advisory

Noida Traffic Advisory

Noida Traffic Advisory :  नोएडा। अगले दो दिन यदि आप दिल्ली जाने का प्लान बना रहे हैं तो सोच विचार कर ही अपने घर से बाहर निकले, क्योंकि हो सकता है कि दिल्ली बार्डर पर पहुंचने पर आपको मायूस होकर वापस लौटना पड़े। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली बार्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और नोएडा की ओर से आने वाले वाहनों का प्रवेश वर्जित यानि बंद कर दिया गया है।

Noida Traffic Advisory Today

नोएडा कमिश्नरी की यातायात पुलिस द्वारा ट्रेफिक एडवायजरी जारी की गई है। इसके अनुसार, दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस परेड के अवसर पर 14 अगस्त 2023 की रात यानि आज रात 10 बजे से 15 अगस्त 2023 में कार्यक्रम समाप्ति तक नोएडा (जनपद गौतमबुद्धनगर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यंत्र जाने वाले मालवाहक (भारी, मध्यम व हल्के) वाहनों का सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिल्ली राज्य में प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। यह वाहन निम्नांकित मार्गों का प्रयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे –

यह रहेगी नई ट्रेफिक व्यवस्था

1-चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

2-डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोन प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

3-कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अण्डरपास तिराहा से डायवर्ट किये जायेंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं। कृपया असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करे। Noida Traffic Advisory

Noida News : समाजवादी पार्टी ने घोषित कर दी प्रदेश कमेटी, नोएडा से दो नेता बने प्रदेश सचिव, पढ़ें पूरी लिस्ट

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version