Site icon चेतना मंच

Noida News : यमुना प्राधिकरण बोर्ड ने प्लास्टिक पार्क के प्रस्ताव को दी मंजूरी

Noida News

Noida News

Noida News : लखनऊ / ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। दुनियाभर में प्लास्टिक के प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश इसे पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। योगी सरकार ने राज्य में प्लास्टिक प्रॉसेसिंग पार्क को विकसित करने का लक्ष्य रखा है। इनमें एक प्लास्टिक प्रॉसेसिंग पार्क यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र (यीडा) में निर्मित होना है। इसके लिए यीडा के बोर्ड ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अब नियोजन विभाग पार्क की रूपरेखा पर काम कर रहा है।

Noida News

सरकार से अप्रूवल के बाद प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू होगा और इंडस्ट्रीज को स्थापित करने की कार्यवाही को तेज किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार की प्रदेश में मेडिकल डिवाइस पार्क, टॉय पार्क, टेक्सटाइल पार्क, लेदर पार्क और इलेक्ट्रॉनिक पार्क की तर्ज पर ही प्लास्टिक पार्क स्थापित करने की योजना है। प्लास्टिक पार्क में प्लास्टिक प्रोडक्ट्स की प्रॉसेसिंग, मैन्यफैक्चरिंग एवं अन्य संबधित तकनीक वाली यूनिट्स लगाई जाएंगी, जो न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि देश और दुनिया की प्लास्टिक की जरूरतों को पूरा करेगी। इससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

पार्क में सैकड़ों यूनिट्स की होगी स्थापना

जानकारी के अनुसार यीडा में पार्क 100 एकड़ के क्षेत्र में फैला होगा। इसमें सैकड़ों प्लास्टिक यूनिट्स स्थापित होंगी। यीडा के एक अधिकारी के अनुसार, अखिल भारतीय प्लास्टिक उद्योग संघ ने पहले इस संबंध में एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। यीडा के सेक्टर 10 में प्लास्टिक प्रॉसेसिंग पार्क विकसित करने के लिए राज्य सरकार सैद्धांतिक रूप से अपनी सहमति दे चुकी है। यीडा के बोर्ड से भी इस प्रस्ताव को पारित करके नियोजन में भेज दिया गया है। नियोजन से इसकी रूपरेखा बनने के बाद इस पर विस्तृत कार्यवाही की योजना पर काम होगा।

अधिकारी के अनुसार 20 से अधिक निवेशकों ने यीडा क्षेत्र में स्थापित किए जाने वाले प्लास्टिक प्रॉसेसिंग पार्क में निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। निवेशक यहां चिकित्सा और कृषि उपकरण, पीवीसी पाइप, पैकेजिंग और प्लास्टिक फर्नीचर बनाना चाहते हैं। प्राधिकरण ने इन निवेशकों से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट मांगी है। जल्द ही, प्लास्टिक उद्योग के कई दिग्गज इस पार्क में अपने संयंत्र स्थापित करेंगे। इससे स्थानीय युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

औद्योगिक पार्कों से प्रगति की ओर अग्रसर यीडा

अधिकारियों के अनुसार, जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास यीडा क्षेत्र में आने वाले कई समर्पित औद्योगिक पार्कों के साथ, क्षेत्र में उद्योगों की प्रगति में तेजी देखने को मिली थी। राजस्व के मामले में राज्य को लाभ पहुंचाने के अलावा, इस तरह के पार्क हजारों स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करेंगे।

यीडा क्षेत्र में कुल 1,942 निवेशक 17,272.74 करोड़ रुपये की लागत से अपनी इकाइयां स्थापित कर रहे हैं, जिससे 2,65,718 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी) भी इस पार्क में प्लास्टिक पर शोध और प्लास्टिक के पुनर्चक्रण के लिए 5 एकड़ जमीन पर एक परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने को तैयार है। वहीं गोरखपुर में प्रस्तावित प्लास्टिक पार्क में 100 से अधिक प्लास्टिक इकाइयां स्थापित होने की संभावना है। Noida News

सर्वखाप पंचायत ने सुरक्षित रखा फैसला, कुरुक्षेत्र की महापंचायत में होगी घोषणा wrestler protest 

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version