जेल में डाल दो, लेकिन किसानों की आवाज उठायेंगे: सुनील
नोएडा (चेतना मंच)। 81 गांव के किसान आंदोलन में जेल से छूटकर आए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व…
चेतना मंच | September 8, 2021 10:17 AM
नोएडा (चेतना मंच)। 81 गांव के किसान आंदोलन में जेल से छूटकर आए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि इस मुद्दे को सपा द्वारा विधानसभा में उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे आज भी धरना स्थल पर पहुंचेंगे। किसानों का समर्थन लगातार जारी रहेगा। चाहे शासन प्रशासन उन्हें कितनी ही बार जेल में क्यों ना डाल दे वह घबराने वाले नहीं हैं।
सपा नेता सुनील चौधरी ने कहा कि अब रणनीति के तहत 81 गांव के किसान आंदोलन को और मजबूती देंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जेल जाने से नहीं घबराते, उन्हें पुलिस -प्रशासन कितनी ही बार जेल भेज दे। वह आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नोएडा के किसानों की मांगें जायज हैं। जिनका सपा समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की जमीन वर्ष 1976 में अधिग्रहण कर ली गई। उन्हें मात्र 3 रुपए से लेकर 4 रुपए गज के हिसाब से मुआवजा दिया गया। उनका कोर्ट द्वारा निर्धारित मुआवजा भी अब तक वितरण नहीं किया गया है। साथ ही उनकी आबादी को भी दिल्ली में ऑफिस खोल कर फाइलों में नोएडा प्राधिकरण में दर्ज कर दिया गया।
जबकि किसान जमीन देने से पहले ही वहां रह रहे हैं। इसके लिए वर्ष 2011 में सांसद सुरेंद्र नागर और मंत्री जयवीर सिंह के नेतृत्व में लिखित में प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा समझौता हुआ था। उसे भी अब तक लागू नहीं किया गया और किसानों की आवासीय जमीन पर प्राधिकरण द्वारा लगातार बुल्डोजर चलाने का कार्य जारी है। जिसका किसान विरोध कर रहे हैं तो उन्हें जेल में डाला जा रहा है। जिसका समाजवादी पार्टी लगातार विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि सपा के विधायक नोएडा के मुददे को विधानसभा में उठाने का काम करेंगे।