Monday, 24 March 2025

नोएडा एयरपोर्ट पहुंचना होगा आसान, चलाई जाएंगी स्पेशल बसें, बनेगा डेडिकेटेड रूट

नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट : उत्तर प्रदेश के आधुनिक शहर ग्रेटर नोएडा में बनाए जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का आधे…

नोएडा एयरपोर्ट पहुंचना होगा आसान, चलाई जाएंगी स्पेशल बसें, बनेगा डेडिकेटेड रूट

नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट : उत्तर प्रदेश के आधुनिक शहर ग्रेटर नोएडा में बनाए जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का आधे से ज्यादा निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 2024 से फ्लाइट उड़ान भरना शुरू कर देगी। इसी के साथ हवाई यात्रियों को एयरपोर्ट तक लाने और ले जाने की योजना पर भी काम शुरू कर दिया गया है। नोएडा एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों के लिए बॉटेनिकल गार्डन से नोएडा एयरपोर्ट तक ​स्पेशल बसों का संचालन करने की तैयारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा शुरू कर दी गई है।

नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट

आपको बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट से सितंबर 2024 से फ्लाइट उड़ान भरना शुरू कर देगी। नोएडा इंटरनेशनल पहुंचने वाले यात्रियों के लिए बॉटेनिकल गार्डन से जेवर एयरपोर्ट तक बस सेवा का संचालन शुरू किया जाएगा। बॉटेनिकल गार्डन से एयरपोर्ट तक नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के बराबर डेडिकेटेड बस रूट बनाया जाएगा।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के अनुसार, जेवर एयरपोर्ट तक यात्रियों और ​अन्य लोग आसानी से पहुंच सके, इसके लिए ​कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के साथ साथ अन्य सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी। इन्हीं सेवाओं में यात्रियों के लिए स्पेशल बस सेवा का संचालन करना भी एक है। रैपिड रेल और पॉड टैक्सी का संचालन भी योजनाओं में शामिल है। बसों के संचालन के लिए डेडिकेटेड रूट बनाया जाएगा।

यमुना प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट को रैपिड रेल से जोड़ने के लिए दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट और गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करा ली है, जिसे आगामी 18 दिसंबर को होनी वाली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। फिलहाल प्राधिकरण की प्राथमिकता एयरपोर्ट को दिल्ली न्यू अशोक नगर से जोड़ने की है। डेडिकेटिड रूट के लिए जल्द ही कंपनी का चयन कर स्टडी रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी।

डेडिकेटेड रूट पर दौड़ने वाली बसे कुछ चुनिंदा स्थानों पर ही रुकेंगी। रूट के निर्माण के लिए यमुना एक्सप्रेसवे और सर्विस रोड के बीच 250 मीटर चौड़ी जगह का उपयोग किया जा सकता है। शासन की ओर से रैपिड रेल के साथ-साथ बस सुविधाओं के संचालन को लेकर भी दिशानिर्देश दिए थे।

इस सेक्टरों को भी मिलेगा फायदा

बस सेवा का फायदा यमुना सिटी के आवासीय सेक्टरों को भी मिलेगा। अभी यमुना सिटी के सेक्टरों में पहुंचना आसान नहीं है। यमुना सिटी में औद्योगिक गतिविधियां शुरू होने और आवासीय सेक्टर-18 और 20 में बसावट होने पर परिवहन की व्यवस्था करनी होगी। डेडिकेटेड बस रूद को इस तरह तैयार किया जाएगा कि इससे एयरपोर्ट के साथ आवासीय सेक्टरों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

जेवर एयरपोर्ट से सबसे पहले भरेगी इस कंपनी की फ्लाइट उड़ान, हुआ समझौता

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post