Site icon चेतना मंच

Resignation of Manish Sisodia : दिल्ली के उपराज्यपाल ने राष्ट्रपति को भेजे सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के इस्तीफे

Resignation of Manish Sisodia: Lieutenant Governor of Delhi sent the resignations of Satyendar Jain and Manish Sisodia to the President

Resignation of Manish Sisodia: Lieutenant Governor of Delhi sent the resignations of Satyendar Jain and Manish Sisodia to the President

Resignation of Manish Sisodia :  दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को आप नेताओं सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के इस्तीफे प्राप्त हुए हैं, जिन्हें उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेज दिए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भरोसेमंद सहयोगी सिसोदिया और जैन ने मंगलवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।

Resignation of Manish Sisodia :

 

Advertising
Ads by Digiday

अधिकारियों के अनुसार, केजरीवाल ने दोनों नेताओं के इस्तीफे स्वीकार कर लिए थे। राज निवास के एक अधिकारी ने कहा, “उपराज्यपाल ने मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे स्वीकार करने के मुख्यमंत्री के अनुरोध पर 28 फरवरी को राष्ट्रपति से सिफारिश की है कि इस्तीफे स्वीकार किए जा सकते हैं।”धनशोधन के एक मामले में पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जैन की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनके इस्तीफे की मांग कर रही थी।

Noida News: नए डीएम ने संभाला चार्ज, नोएडा के लिए करेंगे ये काम

अगस्त 2022 में आबकारी नीति घोटाले में नाम आने के बाद सिसोदिया को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। रद्द की जा चुकी आबकारी नीति बनाने और उसके कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में रविवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

G-20 Meeting : दिल्ली में विदेश मंत्रियों, राजनयिकों के आगमन के मद्देनजर यातायात प्रभावित होने की आशंका

Exit mobile version