Seema Haider -Sachin Meena : नोएडा। प्यार की कोई हद नहीं होती है। इसी हद को लांघकर पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर अचानक से लापता हो गई है। खबर है कि पिछले 36 घंटे से सीमा हैदर और सचिन मीणा गायब हैं। ऐसे में सीमा हैदर को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट भी किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर सीमा हैदर को ‘पाकिस्तानी भाभी’, ‘घुसपैठिया’ ‘जासूस’, ‘पाकिस्तानी SPY’ आदि नामों से संबोधित करते हुए कमेंट किए जा रहे हैं।
Seema Haider Missing
आपको बता दें कि कुछ लोग यह भी कमेंट कर रहे हैं कि ‘सीमा हैदर खास मकसद से इंडिया आई है’। इन तरह तरह के कमेंट से परेशान होकर सीमा ने दो दिन पहले ही सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। अब कहा जा रहा है कि वो सचिन समेत लापता है। लोगों के सवालों से उनके घरवाले भी परेशान हो गए हैं।
गदर फिल्म के डायरेक्टर बोले, सीमा का जोरदार स्वागत हो
इसी बीच ‘गदर एक प्रेम कथा’ फिल्म बनाने वाले प्रसिद्ध डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सीमा हैदर और सचिन की प्रेमकथा को लेकर बड़ी बात कही है। एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए अनिल शर्मा ने कहा कि प्रेम की कोई सीमा नहीं होती और मोहब्बत की कोई हद नहीं होती है। मेरी फिल्म ‘गदर’ की कहानी इसी पर तो आधारित है।’
उन्होंने कहा कि ‘इसलिए मुझे तो सीमा हैदर में असली तारा सिंह नजर आता है, मेरे हिसाब से वो गदर के ‘तारा सिंह’ का फीमेल वर्जन हैं, उसका तो स्वागत होना चाहिए, जिसने अपने प्यार के खातिर देश, धर्म सब छोड़ दिया और बिना जान की परवाह किए अपने प्यार के लिए यहां तक आ गई।’
सीमा सचिन के प्यार की उम्र की लंबी कामना
डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सीमा हैदर और सचिन मीणा के प्यार की लंबी उम्र की कामना करते हुए आगे कहा कि ‘जिस लड़के से वो प्यार करती है, वो भी उस लड़की को बच्चों समेत स्वीकार करने को तैयार है, ये अपने आप में बहुत बड़ी बात है, इसके लिए तो उन दोनों का स्वागत होना चाहिए। मैं बस दोनों के सुखी जीवन की कामना करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि ये प्रेम केवल चार दिन की चांदनी वाला प्रेम ना हो और इस प्यार की उम्र काफी लंबी हो।’
Seema Haider – कैसे शुरू हुई ये प्रेम कहानी ?
आपको बता दें कि ‘पबजी’ गेम से शुरू हुई सचिन-सीमा की प्रेम कहानी ने सबको हैरान कर दिया है। दोनों की मुलाकात ऑनलाइन गेम के जरिए हुई और फिर दोनों में मोहब्बत हुई और इसके बाद दोनों को लगा कि अब एक-दूसरे के बिना जीना संभव नहीं।
सीमा हैदर पहले से शादी शुदा हैं और चार बच्चों की मां हैं। सीमा और सचिन इसी साल के मार्च महीने नेपाल में मिले और फिर दोनो ने वहां शादी कर ली। सीमा ने कहा कि ‘उन्होंने हिंदू धर्म अपनाकर पशुपतिनाथ में शादी की थी, हालांकि हिंदू बनने के लिए सचिन ने उनसे कुछ नहीं कहा था, ये उनका फैसला है।’
इसके बाद वो चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत आई और पिछले दो महीने से नोएडा के एक घर में किराए पर रह रही थीं। पुलिस को जब इसकी भनक लगी तब जाकर दोनों की प्रेम कहानी दुनिया के सामने आई। Seema Haider
UP News : आधी रात को गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप, दो साल बाद लिया छेड़छाड़ का विरोध करने का बदला
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।