Tuesday, 3 December 2024

स्व. श्याम सिंह प्रधान की स्मृति में दंगल

नोएडा (चेतना मंच)। सर्फाबाद में स्व. श्याम सिंह प्रधान की स्मृति में आयोजित 31वें दंगल में दिल्ली व आसपास के…

स्व. श्याम सिंह प्रधान की स्मृति में दंगल

नोएडा (चेतना मंच)। सर्फाबाद में स्व. श्याम सिंह प्रधान की स्मृति में आयोजित 31वें दंगल में दिल्ली व आसपास के पहलवानों ने अपना पूरा दमखम दिखाया। दंगल में एक लाख रूपये की ईनामी कुश्ती बराबरी पर छूटी। सेक्टर-71 स्थित यदु पब्लिक स्कूल के समीप स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित स्व. श्याम सिंह प्रधान की स्मृति में हुए दंगल में एक लाख की ईनामी कुश्ती गुरू हनुमान के शिष्य कलवा जमालपुर तथा राहुल पहलवान के बीच हुई। इन दोनों पहलवानों का हाथ पूर्व एमएलसी तथा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र यादव जिनकी धर्मपत्नी श्रीमती वर्षा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष बदायूूं है ने मिलवाया। दोनों ही पहलवानों ने एक से एक दांव दिखाकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

51 हजार की दूसरी कुश्ती गुरू सुखवीर के शिष्य तोकिन्दर पहलवान और हरिओम पहलवान के बीच हुई। यह कुश्ती भी बराबरी पर छूटी। दंगल के दौरान उपस्थित ओलंपिक कोच भूपेश का वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता विक्रांत यादव जिनकी धर्मपत्नी श्रीमती कृति यादव हाल में ही ब्लॉक प्रमुख सहसवान बनी हैं ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। दंगल में पहलवानों को ईनामी राशि देने के साथ ही स्मृति चिन्ह भी भेंट स्वरूप दिया गया।

दंगल में मलखान पहलवान, रणपाल पहलवान, जंतर यादव, मंतर यादव, राहुल यादव, सब्बन यादव, अद्दन यादव, अनिल यादव, राकेश यादव सहित बड़ी संख्या में कुश्ती के शौकीन लोग मौजूद रहे।

Related Post